ट्रेन रोकने के आरोप में हिरासत में लिए गए आप कार्यकर्ता

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।करीब दो महा पूर्व बालाघाट रेलवे स्टेशन में हल्ला मचाते हुए यात्री ट्रेन रोके जाने वाले मामले में, बालाघाट रेलवे सुरक्षा बल चौकी पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही की है।जहां रेलवे पुलिस ने गोंदिया से गढ़ा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन को बालाघाट रेलवे स्टेशन में रोकने वाले मामले में आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी सहित पांच अन्य कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाते हुए, उन्हें हिरासत में लिया है। जिनसे मामले को लेकर पूछताछ कर आरोपियों के बयान दर्ज किए गए है।तो वहीं बिना पूर्व सूचना के रेल रोको आंदोलन करने,नारेबाजी कर हल्ला मचाने, व यात्री ट्रेन रोकने वाले इस मामले में रेलवे पुलिस में हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 174 (ए) 145 और धारा 146 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है। बताया गया की रेलवे पुलिस द्वारा जल्द ही इस पूरे मामले की जांच कर तैयार किया गया प्रकरण, रेलवे न्यायालय जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमें आगामी कार्यवाही रेलवे न्यायालय जबलपुर द्वारा की जाएगी।

इन आरोपी आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर की गई पूछताछ
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस ने 20 अप्रैल की सुबह बालाघाट रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर में टिकट के बचें पैसे वापस दिए जाने की मांग को लेकर हंगामा मचाने और रेलवे स्टेशन परिसर में नारेबाजी कर गोंदिया से गढा की ओर जाने वाली ट्रेन संख्या 68817 को रोककर इंजन पर चढ़कर ट्रेन रोकने, नारेबाजी करने व ट्रेन की बोगी के नीचे लेट कर ट्रेन परिसंचालन में व्यवधान उत्पन्न करने के आरोप में मार्डीकल गली वार्ड नंबर 22 निवासी 43 वर्षीय आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पिता राजकुमार पमनानी , आप कार्यकर्ता चित्रगुप्त नगर वार्ड नंबर 6 निवासी 63 वर्षीय ओमप्रकाश पिता स्व. तुलाराम जायसवाल, भरवेली वार्ड नंबर 7 निवासी 49 वर्षीय अनिल पिता जीवन लाल बम्हे, और ग्रामीण थाना नवेगांव के ग्राम चीचगांव वार्ड नंबर 11 निवासी 34 वर्षीय ज्ञानेश पिता ओमकार राणा सहित एक अन्य शंभुधर द्विवेदी नामक व्यक्ति को नोटिस भेजकर उन्हें रेलवे पुलिस चौकी बुलाया जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर, मामले में बयान दर्ज किए। वही संबंधित धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 166/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला
बताया गया कि 20 अप्रैल 2025 की सुबहा रेलवे स्टेशन बालाघाट के टिकट काउंटर का कर्मचारी यात्रियों को चिल्लर ना होने का हवाला देते हुए टिकट खरीदी पर बचे हुए टिकट के पैसे वापस नहीं कर रहा था। इसी बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी गोंदिया से चलकर जबलपुर गढ़ा की ओर जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, बताया जा रहा है कि उनके साथियों को भी टिकट काउंटर में पदस्थ कर्मचारी ने बचे हुए पैसे वापस नहीं किए।जिस पर आप कार्यकर्ताओं और टिकट काउंटर कर्मचारियों के बीच तू तू- मै मै शुरू हो गई। जहां अन्य यात्रियों से भी मिली शिकायत और कर्मचारियों पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टिकट काउंटर पर ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया था।जहा टिकट काउंटर को बंद कर आप कार्यकर्ता नारेबाजी कर यात्रियों के बचे हुए पैसे वापस करने और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कर्मचारियों से माफी मंगवाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया था।रेलवे पुलिस स्टेशन प्रबंधक की समझाईश पर भी कार्यकर्ता नही माने।जब बात नहीं बनी तो आप कार्यकर्ताओं ने बालाघाट रेलवे स्टेशन पहुंची गोंदिया -गढा ट्रेन रोक दी और पटरी पर उतरकर हंगामा मचाया।जहा कुछ कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़कर हंगामा मचाने लगे तो वही जिला आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख ट्रेन के डिब्बे के नीचे पटरी पर लेट गए थे।जहां आप कार्यकर्ताओ ट्रेन रोक दी थी। अब इसी मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर रेलवे पुलिस ने कार्यवाही करते हुए संबंधित कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी कर रेलवे पुलिस चौकी बुलाया। जहां उनसे मामले में पूछताछ कर, उन्हें हिरासत में लिया है। तो वहीं संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण तैयार कर, मामले की जाँच शुरू कर दी है।

रेलवे न्यायालय जबलपुर भेजा जाएगा प्रकरण
हालांकि इस पूरे मामले में रेलवे पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने मीडिया के समक्ष कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया। लेकिन सूत्र बताते हैं कि बिना पूर्व कोई सूचना के ट्रेन रोकने, स्टेशन परिसर में घुसकर नारेबाजी कर हल्ला मचाने, ट्रेन चालक के कार्य में बाधा उत्पन्न कर ट्रेन के परिसंचालन में व्यवधान करने के इस मामले में रेलवे पुलिस ने आम आदमी पार्टी कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी सहित पांच अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अपराध क्रमांक 166 / 25 दर्ज किया है। वही ट्रेन रोकने के इस मामले में बनाए गए सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस द्वारा की गई इस पूछताछ में आरोपी बनाए गए आप कार्यकार्ताओं ने उनके द्वारा 20 अप्रैल को ट्रेन रोके जाने के जुर्म को स्वीकार भी कर लिया है। सूत्र बताते हैं अब रेलवे पुलिस द्वारा इसी माह के भीतर इस पूरे प्रकरण की जांच कर, तैयार किए गए इस प्रकरण को रेलवे न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत किया जाएगा। जहां जबलपुर रेलवे न्यायालय में मामले की सुनवाई के पश्चात आगामी कार्यवाही की जाएगी।

नोटिस जारी कर रेलवे चौकी बुलाया गया है- पमनानी
चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी जिला कार्यक्रम प्रमुख मनोज पमनानी ने बताया कि 20 अप्रैल को टिकट काउंटर में बैठा कर्मचारी, यात्रियों को टिकट देने के बाद बचे हुए पैसे वापस नहीं कर रहा था। जिसे पैसे वापस करने व रेल यात्रियों से किए गए दुर्व्यवहार के लिए यात्रियों से माफी मांगे जाने की मांग की जा रही थी। लेकिन काउंटर पर बैठा कर्मचारी इसके लिए तैयार नहीं था।जो विवाद बढ़ने पर काउंटर छोड़कर भाग गया था।हमने रेलवे पुलिस और अन्य अधिकारियों कर्मचारियों के सामने कहा था कि अगर ट्रेन आने से पहले तक कर्मचारी वापस आकर यात्रियों के टिकट के बचे हुए पैसे वापस नहीं करता और गलती के लिए माफी नहीं मांगता तो हम ट्रेन रोक देंगे।यहा मामला 20 से 25 मिनट तक चलता रहा। तब तक वह कर्मचारी वापस नहीं आया किसी के पैसे भी वापस नहीं किया और माफी भी नहीं मांगी।जब 25 मिनट बाद प्लेटफार्म पर गढा ट्रेन आ गई तो हमने पायलट से ट्रेन आगे ना चलने की बात कही, वे नहीं माने तो हंगामा हो गया था।इसी मामले को लेकर ट्रेन रोकी गई थी। इसी मामले में हमें नोटिस जारी कर रेलवे चौकी बुलाया गया है। वही मामले में प्रकरण बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here