एडिशनल डीसीपी का सोशल मीडिया अकांउट चला रहा था नाबालिग, फर्जी खेल में फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

0

भोपाल: हम आए दिन देखते रहते हैं कि साइबर अपराधी किसी नागरिक की फेक आईडी बनाकर अपराध को अंजाम देते हैं। लेकिन अगर कोई पुलिस के बड़े अफसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त की फेक आईडी बनाकर लूटपाट करे तो इसे क्या कहा जायेगा? वह भी जब अधिकारी क्राइम ब्रांच में हो।

हैरान कर देने वाला यह मामला भोपाल में सामने आया है, जहां पर क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यानी एडिनशनल डीसीपी के नाम और फोटो का उपयोग करके फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाई गई। इन साइबर ठगों के खिलाफ क्राइम ब्रांच की साइबर टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।

दो शातिर पकड़ाए एक निकला नाबालिग

इस टीम ने राजस्थान के अलवर से शातिर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। कमाल की बात यह है कि इनमें से एक नाबालिग है, वहीं दूसरा आरोपी पीओएस एजेंट है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने सिम कार्ड के फर्जीवाड़े के जरिए फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ली थी। इसका इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने और संभावित धोखाधड़ी के लिए किया जा रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here