बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले के सभी विकासखण्डों में कार्य करने वाले सहायक विकासखंड प्रबंधकों को, पिछले 3 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। तो वही विगत 06 माह से क्षेत्र भ्रमण का भत्ता भी नहीं दिया गया है ।जिसके चलते उन्हें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार मानदेय व भत्ता दिए जाने की गुहार लगाने के बावजूद भी अब तक मानदेय, व भत्ते की राशि ना मिलने पर जिले के समस्त सहायक विकास खंड प्रबंधक काफी नाराज है।जिन्होंने अब इसके विरोध में सामुहिक तौर पर कलम बंद हड़ताल किए जाने की योजना बनाई है। जिसकी जानकारी जिले के समस्त विकासखण्डों से आए सहायक विकासखंड प्रबंधकों द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन के माध्यम से दी गई।जिसमें उन्होंने 3 माह के बकाया मानदेय व 06 माह से बकाया भत्ते का भुगतान एक मुश्त कराए जाने और यह भुगतान आगामी तीन दिनों के भीतर दिए जाने की गुहार लगाई है। जहां उन्होंने 3 दिनों के भीतर मांग पूरी न होने पर संपूर्ण जिले में कलम बंद हड़ताल किए जाने की भी चेतावनी दी है।
40 सहायक विकासखंड प्रबंधकों को 06 माह से नही मिला भत्ता
उक्त मांग को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौंप गए ज्ञापन में, सहायक विकासखंड प्रबंधकों ने इस बात का उल्लेख किया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 से आज दिनांक तक 40 सहायक विकासखंड प्रबंधकों को मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। जिससे उन्हें आर्थिक व परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्हें विगत 06 माह से क्षेत्र भ्रमण भत्ता भी नहीं दिया गया है। कार्यालयीन व्यय हेतु विकासखंडों में प्रदाय की जाने वाली राशि के अभाव में स्टेशनरी एवं अन्य मदों में ब्लॉक द्वारा सबंधितों को भुगतान नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा वीसी के माध्यम से अभद्र शब्दों का प्रयोग किया जाता है और धमकी दी जाती है। जिससे सभी कर्मचारी मानसिक रूप से प्रताडि़त है।
3 दिन में नहीं हुआ भुगतान तो करेंगे काम बंद हड़ताल
ज्ञापन को लेकर की गई अनौपचारिक चर्चा के दौरान आवेदकों ने बताया कि हम सभी 10 विकासखंड के प्रभारी विकासखंड प्रबंधक के पद की जगह हमारे मूल पद सहायक विकासखंड प्रबंधक के कार्य का निवर्हन करना चाहते है।मानदेय व भत्ता नहीं मिलने से हमें आर्थिक व मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घर परिवार चलाने में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं अन्य कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि तीन दिवस के अंदर हमारी मांगों का निराकरण करें, नहीं तो समस्त स्टॉफ कलमबंद हड़ताल करने बाध्य होंगे। इस दौरान प्रभारी विकासखंड प्रबंधक प्रतिमा सोनी, राजाराम परते, प्रशांत कुमार कौल, माया फुलोके, सुनील कुमार सिंह, डिलेश्वरी मेरावी, सुशील मिश्रा, तिलकराज सिंह, शैलेन्द्र कुमार कायस्थी, हेमंत पटले, नंदलाल अहिरवार, अकलसिंह कुलेश, विनोद कुमार खांडेकर, योगेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।