भक्ति भाव के साथ जारी है कांवड़ यात्रावार्ड नं 7 गौरी देव मंदिर से लांजी कोटेश्वर धाम के लिए निकाली गई कांवड़ यात्रा

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज)।सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करने का अलग ही महत्व है। जिसके चलते पूरे महीने शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रहती है।खासकर सावन के पवित्र महीने में पड़ने वाले सोमवार के मौके पर शिवालयों में खासी भीड़ उमड़ती है।शास्त्रों के अनुसार, इस माह भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना करने से भगवान शिव प्रसन्न होते है।और भक्तो की मनमुराद पूरी करते है।शायद यही वजह है इस माह में कांवड़ियों द्वारा जलाशयों से पानी कावड़ में ले जाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर विशेष प्रथाएं की जाती है।जिसका एक नजारा आए दिनों की तरह रविवार को भी नगर में देखने को मिला। जहां पिछले कई वर्षों से चली आ रही परंपरा को निभाते हुए हर साल की तरह इस साल भी नगर के वार्ड नं 7 गौरी देव मन्दिर से विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई।नगर से लांजी कोटेश्वर धाम के लिए निकाली गई यह कावड़ यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए लांजी कोटेश्वर धाम के लिए रवाना हुई।इस कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी हुजूम देखने को मिला और कावड़िए झूमते नाचते गाते हुए इस यात्रा में शामिल हुए।बताया गया कि सोमवार को लांजी कोटेश्वर धाम पहुंचकर श्रद्धालु भक्तो द्वारा कावड़ का जल भगवान भोलेनाथ को अर्पित किया जाएगा। वही द्वारा पंडितों की मौजूदगी में शिव महाभिषेक, महामृत्युंजय के जाप, और रुद्राभिषेक किया जाएगा। वही पंडितों के द्वारा शिव महापुराण पाठ कराकर रात्रि में भगवान भोले की भक्ति में जगराता किया गया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here