भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर इन दिनों ओवरब्रिज बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। भटेरा रोड पर आने वाले भवन, दुकान और मकान को भी संबंधित विभाग के द्वारा भू-अधिग्रहण कर मुआवजा राशि दिए जाने को लेकर भी प्रक्रिया की जा रही है। किंतु जिस प्रकार विभाग ने यहां भू-अधिग्रहण कर सर्वे किया है और मुआवजा राशि दी जा रही है। उससे स्थानीय निवासी संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा जो प्रक्रिया अपनाई गई है। वह सही नहीं है। यहां पर भू-अधिग्रहण सहित दोनों ओर ली गई भूमि बराबर नही ली गई है। एक ओर भूमि ज्यादा तो दूसरी ओर कम भूमि का भू-अधिग्रहण किया गया है। मुआवजा राशि में भी भूमि के रेट में अंतर है । इसका वह विरोध करते हैं । इसी को लेकर व्यापारी और स्थानीय निवासियों ने बैठक की और बैठक में निर्णय लिया है कि वह मंगलवार को जनसुनवाई में इस पूरे विषय को लेकर कलेक्टर से मिलेंगे और अपनी समस्या उनके समक्ष रखेंगे।
आपको बता दे की भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनाया जाना है । जिसका कार्य इन दिनों भटेरा की ओर से शुरू भी कर दिया गया है । विभाग द्वारा लगभग 204 भवन, दुकान और मकान को चिन्हित कर भू अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसके लिए संबंधित विभाग द्वारा चिन्हित किये गये मकान , दुकान और भवनों का शासकीय रेट निर्धारित कर अधिसूचना जारी कर प्रकाशित कर दी गयी है। जिसमें लागत प्रकाशित होने के बाद यहां के स्थानीय निवासी और दुकान संचालक इस भू-अर्जन की प्रक्रिया और मुआवजा राशि से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि विभाग द्वारा पूरे नियम अनुसार यहां पर भू अर्जन की प्रक्रिया नहीं करवाई गई है । ना ही नियम अनुसार यहां पर सर्वे किया गया है। सड़क के दोनों ओर बराबर भू-अधिग्रहण नहीं की गई है । ना ही एक जैसा यहां पर मुआवजा दिया जा रहा है । इसको लेकर यहां के स्थानीय निवासीयों ने 20 जुलाई को भटेरा स्थित बिंदेश्वरी मंदिर में एक बैठक की और भू-अर्जन की इस प्रक्रिया का विरोध किया और मंगलवार को लगने वाली जनसुनवाई में वह इस पूरी समस्या को लेकर कलेक्टर के पास जाने का निर्णय किया है। यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती तो वह भटेरा रोड को जाम कर अपनी समस्या को प्रशासन के सामने रखेंगे।
गाइडलाइन को परिवर्तित करने की आवश्यकता है – मुकेश गुप्ता
भटेरा वार्ड क्रमांक 11 निवासी मुकेश गुप्ता ने बताया कि भटेरा रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाले ओवरब्रिज के लिए जो भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया हुई है, वह सही नहीं हुई है। इसको लेकर उन्होंने सभी दुकानदारों के साथ एक बैठक की जिसमें सभी ने चर्चा में बताया कि विभाग द्वारा जो रोड के दोनों ओर 31-31 फुट पर जो मार्किंग की थी जिसमें पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने इसका मुआयना करने के बाद किसी भी घर मालिक और दुकानदार से चर्चा नहीं किया और उसके बाद फिर अधिसूचना जारी हुई ,जिसमें बालाघाट क्षेत्र वार्ड क्रमांक 10 के अवंती बाई चौक से लेकर पूरा एक ओर से भटेरा रेलवे क्रासिंग तक 12 फीट ही गहराई तक रोड को अधिग्रहित करने की जानकारी दर्शाया । बूढी क्षेत्र वार्ड क्रमांक 11 जो की अवंती बाई चौक से लेकर भटेरा रेलवे क्रासिंग तक दूसरी ओर 14 फीट रोड अधिग्रहित करने की सूचना दी है। जिस कारण लोगों के मन में संशय उत्पन्न हो रहा है यदि रोड लेना ही था तो दोनों ओर बराबर लेना था । जिस प्रकार से सर्वे हुआ था, लेकिन एक ओर अधिक और दूसरी ओर कम भूमि का अधिग्रहण किया गया है । जो कि गलत है । वही इस दोनों ओर की भूमि के मुआवजे में भी अंतर है बूढी वार्ड क्रमांक 11 के एक क्षेत्र में 11,500 रूपये की कलेक्टर गाइडलाइन अनुसार रेट रखा गया है । दूसरी ओर बालाघाट वार्ड क्रमांक 10 के क्षेत्र में 22, 500 रूपये का रेट रखा गया है जो की कई सवाल उत्पन्न कर रहा है । जिस कारण यह पूरी प्रक्रिया और गाइडलाइन को परिवर्तित करने की आवश्यकता है। उनका यह भी मानना है कि जिस प्रकार से भूमि का भू अधिग्रहण किया गया है। उतनी भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं है । इसमें 12-12 कर 24 फुट में भी ओवरब्रिज के नीचे भूमि अधिग्रहण कर काम किया जा सकता है । जिससे शासन का भी राजस्व बचेगा। इसी समस्या को लेकर वह जल्द ही जनसुनवाई के माध्यम से कलेक्टर के सामने अपनी यह पूरी समस्या रखेंगे ।
आपत्ती लिखित में विभाग में दर्ज करवा सकते हैं – गोपाल सोनी
इस पूरे विषय को लेकर जब हमारे द्वारा बालाघाट एसडीएम गोपाल सोनी से दूरभाष पर चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि जो भटेरा वार्ड वासियों द्वारा अपनी समस्या बताई जा रही है और उन्हें लग रहा है कि इस पूरी प्रक्रिया से उन्हें आपत्ति है तो वह अपनी आपत्ती लिखित में विभाग में दर्ज करवा सकते हैं । सभी की आपत्तियों पर विचार कर उन सभी का समाधान किया जाएगा । किसी के साथ भी सौतेला व्यवहार नहीं होगा। विभाग ने अभी जो प्रक्रिया की है । शायद वह ओवर ब्रिज को लेकर बनाई गई रणनीति के अनुसार ही की गई होगी। लेकिन सभी के विचार और सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित है । इसीलिए विभाग ने दो महीने का समय आपत्ति के लिए रखा है , जो अगस्त तक कंप्लीट हो जाएगा । जिन्हें भी आपत्ति लगाना है वह जल्द ही विभाग में अपनी व्यक्तिगत आपत्ति लगा सकता है।
[8:09 pm, 20/07/2025] +91 89897 66020: सरिता केवल सोनेकर बनी जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ,
जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की एक आवश्यक बैठक एक निजी संस्थान में आयोजित की गई । यहां समाज के पदाधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से श्रीमती सरिता केवल सोनेकर को जिला सर्ववर्गीय कलार समाज की महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष बनाया गया। यह आवश्यक बैठक दोपहर 1:00 बजे से नगर के एक प्रतिष्ठित, प्रतिष्ठान में की गई। कई महिला कार्यकारिणी में अलग-अलग महिलाओं को आवश्यक जिम्मेदारियां दी गई ।
आपको बता दे कि जिला सर्ववर्गीय कलार समाज महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनाई गई । श्रीमती सरिता केवल सोनेकर एंव महिला समिति नगर अध्यक्ष अल्का महेंद्र रामटेकर एवं युवा प्रकोष्ठ से नगर उपाध्यक्ष हिमांशु चौकसे को बनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित जिला सर्ववर्गीय कलार समाज के जिलाध्यक्ष राधेलाल दवनेजी, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष अमृतलाल धुवारेजी, तरुण सेवईवार, सोहनलाल दवने, सूरज दोने, राजेन्द्र साकरे ,सजीव बाबा धुवारे , गुड्डा राय, चन्कांत पिपलेवार,समीर जायसवाल, अभिषेक जायसवाल आशीष गढपाडे, डालेश डहरवाल,श्रीनाॅय सेमरे,रोहित केकतीकर, अखिलेश मंडलेकर, धनंजय देशमुख, नेमीचंद सोनेकर, जितेंद्र सेर्वइवार, विक्रम गुप्ता, गोकुल
चैतगुरु, संतोष कावरे संदीप तिलासी,ओमप्रकाश सेवईवार, संगीता राय, गरिमा सेवईवार, शोभा सेवईवार, रेखा, संगीता तिलासी, सुरेखा साकरे, अर्चना सोनेकर,मीतु तिलासे, सुनीत,चैतगुरू, गीता डोहरे, कविता दवने, अनीता सोनेकर,रंजना पशीने, संगीता बिसेन, रूपा दवने, ललित गुप्ता,देवेन्द्रा धुवारे, मीरा धुवारे, मंगला धुवारे, रेवालता सोनेकर, अनिता मेहरबान, गिरजा साढे, उमा तिलासी ।