इंदौर से बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार, पंजाब से भागकर कर रहा था क्रेन ऑपरेटर का काम

0

इंदौर: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े आकाशदीप सिंह उर्फ ‘बाज़’ को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र में एक निर्माण स्थल से की गई, जहां वह क्रेन ऑपरेटर के रूप में पहचान छिपाकर काम कर रहा था।

ग्रेनेड हमले का है आरोपी

22 वर्षीय आकाशदीप सिंह, पंजाब के अमृतसर जिले के गांव चनांके का निवासी है। अप्रैल 2025 में पंजाब के बटाला के क्विला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में उसकी संलिप्तता पाई गई है। यह हमला आतंकी संगठन BKI की तरफ से करवाया गया था। दिल्ली पुलिस के अनुसार, हमले के बाद आरोपी गुजरात भाग गया था, जहां से वह इंदौर आकर छिप गया। स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त निगरानी और तकनीकी ट्रेसिंग के आधार पर 22 जुलाई को उसे दबोच लिया।


विदेश में बैठे हैंडलर के संपर्क में था आकाशदीप

पुलिस पूछताछ में आकाशदीप ने खुलासा किया है कि उसका संपर्क विदेश में बैठे BKI के एक हैंडलर से सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था। हैंडलर ने उसे आतंकी गतिविधियों के लिए उकसाया और निर्देशित किया। पुलिस को शक है कि इस गिरफ्तारी से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश हो सकता है।

हमले के बाद सोशल मीडिया पर आई थी धमकी

डीसीपी स्पेशल सेल अमित कौशिक ने बताया कि 7 अप्रैल 2025 को पंजाब के बटाला में थाना क्विला लाल सिंह पर ग्रेनेड फेंका गया था। इसके बाद BKI से जुड़े हैप्पी पचिया, मन्नू अगवान और गोपी नवांशहरिया ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए धमकी भी दी थी।


गिरफ्तारी के लिए टीम ने इंदौर में डाला डेरा

स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि पंजाब का वांछित आतंकी गुजरात से भागकर मध्यप्रदेश के इंदौर में छिपा है। इस इनपुट के बाद इंस्पेक्टर सतीश राणा और अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में एक टीम इंदौर भेजी गई, जिसने 21 जुलाई को लोकेशन ट्रेस कर 22 जुलाई को उसे हिरासत में लिया और फिर दिल्ली ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here