काशीराम मोहारे की हत्या जादू टोना के शक में की गई थी, हत्या के आरोप में संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे गिरफ्तार

0

बालाघाट ग्रामीण थाना क्षेत्र में आने वाला ग्राम सिहोरा में काशीराम मोहारे 65 वर्ष की जादू टोना करने के शक में हत्या की गई थी ।ग्रामीण पुलिस ने काशीराम मोहारे की हत्या करने के आरोप में दोनों आरोपी संजय पिता प्रेमलाल मोहारे 30 वर्ष और राजेंद्र उर्फ गुल्लू पिता तिलक चंद्र मोहारे 32 वर्ष दोनों ग्राम सिहोरा निवासी को गिरफ्तार कर लिए और उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सिहोरा में काशीराम मोहारे पर कुछ लोग जादू टोना करने का शक करते थे। संजय मोहारे लंबे समय से बीमार चल रहा था और उसे शक था की काशीराम मोहारे के जादू टोना के कारण वह बीमार रहता है। राजेंद्र मोहारे के पिता रामचंद्र मोहारे की पूर्व मृत्यु हो गई थी। वह भी काशीराम मोहारे के जादू टोना के कारण अपने पिता की मृत्यु होने का शक करता था। इसी जादू टोना को संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे की काशीराम मोहारे से रंजिश बनी हुई थी और दोनो काशीराम मोहारे को रास्ते से हटाने के ताक में रहते थे। 22 जुलाई की रात्रि 8:30 बजे करीब जब काशीराम मोहारे अपने खेत से घर जाने के लिए गांव से चौक तरफ आया था। तभी मोके की ताक में बैठे संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे ने काशीराम मोहारे पर लाठी कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिये।लाठी और कुल्हाड़ी का वार काशीराम मोहारे के सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे और घायल बेहोश काशीराम मोहारे को तुरंत ही प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल बालाघाट लाकर भर्ती किये। जहां से उन्हें बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया था ।गंभीर रूप से घायल काशीराम मोहारे को गोंदिया के एक निजी अस्पताल से उपचार करवाने के बाद जब परिवार के लोग उसे नागपुर ले जा रहे थे। तभी काशीराम मोहारे की रास्ते में मौत हो गई। जिसकी लाश वापस बालाघाट लाई गई ।23 जुलाई को ग्रामीण थाने की पुलिस ने काशीराम मोहारे की लाश का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए वही काशीराम मोहारे की हत्या करने के आरोप में संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे के विरुद्ध धारा 103 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किये। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। तलाश पतासाजी के दौरान ग्रामीण पुलिस ने संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे को खुरसोड़ी बस स्टॉप में उस समय गिरफ्तार कर लिए जब दोनों बस से भागने की फिराक में रात के अंधेरे में छुपे हुए थे। 24 जुलाई को ग्रामीण पुलिस ने संजय मोहारे और राजेंद्र मोहारे को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here