बालाघाट /बैहर थाना अंतर्गत गढ़ी रोड पर स्थित कोहका ढाबा के पास एक महिला चलती मोटरसाइकिल से गिरने से घायल हो गई। घायल महिला मालती बाई पति करन सिंह मेंरावी 40 वर्ष ग्राम मुक्की थाना बैहर निवासी है जिसे बैहर अस्पताल से जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालती बाई के परिवार में पति करनसिंह मेरावी एक बड़ी बेटी 18 वर्ष की है जो आमगांव स्कूल में पढ़ती है। और एक बेटा दसवीं पड़ता है। मालती बाई मेरावी अपने पति करनसिंह मेरावी के साथ मजदूरी करती है। बताया गया कि 24 जुलाई को मालती बाई अपने रिश्तेदार रमेश धुर्वे ग्राम बम्हनी फाटा निवासी के साथ मोटरसाइकिल में बैहर अपने बेटे के लिए मोबाइल खरीदने के लिए आई थी और मोबाइल खरीदने के बाद 2:00 बजे करीब मालती बाई अपने रिश्तेदार रमेश धुर्वे के साथ मोटरसाइकिल में पीछे बैठकर अपने घर मुक्की जा रही थी। तभी अचानक कोहका ढाबा के पास मालती बाई चलती मोटरसाइकिल से गिर गई जो सिर में चोट लगने से घायल हो गई । जिसे बैहर के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मालती बाई को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है।