सागर: मध्य प्रदेश के संभागीय मुख्यालय सागर में हृदय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। खुरई के टीहर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने आत्महत्या कर ली। सामूहिक आत्महत्या कांड में फिलहाल कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
जहर खाकर सामूहिक रुप से दी जान
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार खुरई के टीहर गांव में देर रात ऐसी घटना घटित हुई की पूरा इलाका स्तब्ध रह गया है। घटना देर रात की बताई जा रही है। आबादी से हटकर खेत में बने मकान में मनोहर लोधी, उसकी मां फूलरानी लोधी (70) बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) ने जहरीला पदार्थ खाकर सामूहिक रूप से जान दे दी है। पूरे परिवार द्वारा आत्महत्या करने के पीछे के कारण फिलहाल तक सामने नहीं आ सके हैं। हालांकि पूरे मामले में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
दादी-पोते ने मौके पर तोड़ा दम
मृतक मनोहर के बड़े भाई नंदराम सिंह लोधी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वे लोग गांव में रहते हैं। छोटे भाई मनोहर का परिवार और मां सहित एक अन्य भाई खेत पर बने मकान में रहते हैं। रात को मंझले भाई का फोन आया कि मनोहर, मां और उसके दोनों बच्चों को उल्टियां हो रही हैं। हालात खराब है। जब तक आसपास के लोग और परिजन पहुंचे तब तक बुजुर्ग फूलरानी और उनके पोते अनिकेत की मौत हो चुकी थी। मनोहर और उसकी बेटी शिवानी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां शिवानी ने इलाज के दौरान तो उसके पिता मनोहर ने सागर ले जाते समय एंबुलेंस में दम तोड़ दिया।
पत्नी मायके गई, इधर पूरा परिवार खत्म हो गया
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सामूहिक आत्महत्या कांड में स्पष्ट कारणों का खुलासा तो फिलहाल तक नहीं हो सका है। मामले में मृतक मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी। इधर पूरे परिवार ने सल्फाश खाकर जान क्यों दे दी, इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। संभव है कोई पारिवारिक विवाद सामने आए। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।