बालाघाट/ परसवाड़ा थाना अंतर्गत बैहर रोड ग्राम बघोली और पोंडी के बीच कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी ।इस सड़क दुर्घटना में कार की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार एक 8 वर्षीय बालक और उसका पिता दोनों घायल हो गए।। दोनों घायल राजकुमार पिता अजब सिंह वरकड़े 35 वर्ष ग्राम कुरेन्डा थाना परसवाड़ा और उसका बेटे शिवम पिता राजकुमार वरकडे 8 वर्ष को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया। जहां से शिवम को नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुरेन्डा निवासी राजकुमार वरकडे खेती किसानी करते हैं ।जिसके परिवार में पत्नि और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा शिवम उत्कृष्ट विद्यालय बैहर में कक्षा छठवीं का छात्र है और वह बैहर के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता है ।बताया गया है कि शिवम का स्वास्थ्य खराब होने के कारण 28 जुलाई को राजकुमार वरकड़े बेटे शिवम को लाने के लिए बैहर गया था और बैहर छात्रावास से बेटे शिवम को मोटरसाइकिल में लेकर अपने घर कुरेन्डा लौट रहा था। शाम 6:00 बजे करीब बैहर परसवाड़ा से आते समय ग्राम बघोली और पोंडी के बीच परसवाड़ा की ओर से तेज रफ्तार से जा रही कार ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दी। कार की ठोकर से राजकुमार वरकड़े और उसका बेटा शिवम दोनों घायल हो गए ।दोनों घायल को उसी कार वाले ने परसवाड़ा के अस्पताल में लाकर भर्ती किए । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजकुमार वरकडे और उसके बेटे शिवम वरकडे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। इस दुर्घटना में बालक को शिवम अत्यधिक चोंटे आई जिसका का पैर फैक्चर हो गया। जिला अस्पताल से बालक शिवम को हायर सेंटर रेफर किया गया। जिसे उसके परिजनों ने नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किये है।