गर्रा सरपंच के घर में हुई घटना को लेकर गर्रा किया गया बंद सुबह से ही गर्रा के चौक चौराहों पर पुलिस है तैनात शांतिपूर्वक किया जा रहा गर्रा बंद

0

बालाघाट। गर्रा पंचायत सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष वैभवसिंह बिसेन पर हमला करने की नियत से घर में घुसे लोगों पर कार्यवाही की मांग को लेकर, शुक्रवार को सुबह से ही पंचायत क्षेत्र बंद है, औद्योगिक क्षेत्र में जहां सुबह से ही चाय-नाश्ते और दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए, चहल-पहल रहती है, आज वहां सन्नाटा पसरा है।
पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण, सरपंच पर हमला करने की नियत से घुसे लोगों पर कार्यवाही और अतिक्रमण में बने भवन और शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे है।
आपको बताते चले कि 29 जुलाई की रात आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन के घर, हमला करने की नियत से घुसे थे। जिसका सीसीटीव्ही फुटेज सामने आने के बाद मामले में पुलिस ने धर्मेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों पर बीएनएस की धाराओ के तहत अपराध दर्ज किया है लेकिन पंचायत सरपंच वैभवसिंह बिसेन, उन पर संगठित धाराओ के तहत भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे है। उनका कहना है कि सजायाफ्ता लोग, शांतप्रिय बालाघाट जिले में संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे है।
जिले में लगातार तीन दिनों से यह मामला सुर्खियो में है और आज शुक्रवार को मामले को लेकर क्षेत्रीय महिलाओं ने अतिक्रमित भूमि पर बने भवन और शराब दुकान को हटाने के साथ ही सरपंच पर हमला करने की नियत से घुसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर, पंचायत क्षेत्र को बंद कराया है। जिससे गर्रा पंचायत के पूरे क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। हालांकि, सुरक्षा के मद्देनज, पुलिस बल तैनात किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here