Suresh Raina on Pakistan Champions Defeat: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत के नायक रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 60 गेंदों में 120 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनके इस शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने 196 रनों का लक्ष्य सिर्फ 16.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।
डिविलियर्स की यह इस टूर्नामेंट में तीसरी सेंचुरी थी। उनके साथ जेपी डुमिनी ने भी शानदार अर्धशतक (28 गेंदों में 50 रन) लगाया और दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं।
पाकिस्तान की पारी: शरजील चमके, लेकिन बड़ा स्कोर नहीं बना सके
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कामरान अकमल जल्दी आउट हो गए। हालांकि शरजील खान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 76 रन बनाए। उनके अलावा उमर अमीन (19 गेंदों में 36 रन) और आसिफ अली (15 गेंदों में 28 रन) ने तेजी से रन बटोरे।इसके बावजूद पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा और उनका कुल स्कोर 195 रन रहा, जो डिविलियर्स की आंधी के सामने बहुत कम साबित हुआ।
सुरेश रैना का बयान: “हम भी खेलते तो उन्हें हरा देते”
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने फाइनल के बाद सोशल मीडिया पर डिविलियर्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “@ABdeVilliers17 ने क्या शानदार पारी खेली फाइनल में, पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया। अगर हम खेलते, तो हम भी उन्हें हरा देते, लेकिन हमने देश को सबसे ऊपर रखा।” रैना ने इज माय ट्रीप और इसके संस्थापक @nishantpitti का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच को समर्थन न देकर सही चरित्र दिखाया।’
भारत-पाकिस्तान मैच पर विवाद, भारतीय टीम ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया
WCL के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना था, जो पुलवामा हमले के बाद पहली भेंट होती। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया। इस निर्णय में सुरेश रैना, शिखर धवन, हरभजन सिंह और पठान ब्रदर्स शामिल थे।इस फैसले के चलते भारत ने टूर्नामेंट से ही नाम वापस ले लिया और पाकिस्तान को वॉकओवर मिल गया, जिससे वह सीधे फाइनल में पहुंच गया।
डिविलियर्स और डुमिनी की साझेदारी, पाकिस्तान की हार की कहानी
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी धमाकेदार रही। पहले छह ओवर में ही उन्होंने 72 रन जोड़ दिए। हाशिम अमला के आउट होने के बावजूद टीम की रफ्तार कम नहीं हुई। डिविलियर्स और डुमिनी की साझेदारी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। डिविलियर्स ने अपनी 60 गेंदों की पारी में 11 चौके और 7 छक्के जड़े।यह साझेदारी दक्षिण अफ्रीका के लिए निर्णायक साबित हुई और उन्होंने आसानी से जीत दर्ज की।