इंदौर कारोबारी के घर नौकरी करने आए युवक-युवती, आलमारी से लाखों रुपए निकालकर हो गए गायब

0

इंदौर: पलासिया थाना क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी के घर से 4 लाख 50 हजार रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई अनजान चोर नहीं, बल्कि नौकरी के बहाने घर में घुसे युवक-युवती थे। व्यापारी की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने आरोपी सोनू और एक युवती के खिलाफ धारा 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


काम के लिए मेड की थी तलाश

पीड़ित व्यापारी राजेश नाहटा ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी प्रभा नाहटा के पास कुछ दिन पहले देवेंद्र नामक व्यक्ति का फोन आया था। उसने खुद को उनके मायके पक्ष का परिचित बताते हुए कहा कि अगर मेड या युवक-युवती की जरूरत हो, तो वह किसी को भेज सकता है। प्रभा ने बताया कि घर के काम के लिए उन्हें एक युवक और युवती की जरूरत है। इस पर देवेंद्र ने दो-तीन दिन में व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।

25 जुलाई की सुबह पहुंचे अज्ञात युवक-युवती

25 जुलाई की सुबह सोनू नाम का युवक और एक अज्ञात युवती उनके घर पहुंचे। दोनों ने प्रभा से बातचीत की और उसी दिन से साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया। पहले दिन सब सामान्य रहा, लेकिन अगले दिन दोनों फिर पहुंचे और साफ-सफाई में जुट गए। इसी दौरान युवती पहली मंजिल पर कपड़े धोने गई और मौका पाकर बेडरूम में रखी अलमारी की चाबी निकाल ली।


अलमारी से निकाल लिए 4.5 लाख रुपए

आरोप है कि युवती ने अलमारी खोलकर उसमें रखे 4.50 लाख रुपए निकाल लिए और कपड़ों में छिपा दिए। इसके बाद अलमारी को फिर से ताला लगाकर वह नीचे आ गई। कुछ देर बाद उसने पेट दर्द का बहाना बनाया और तेज बारिश के बावजूद सोनू के साथ पैदल ही घर से निकल गई।


दोनों के फोन बंद

शाम को प्रभा ने दोनों को फोन किया, लेकिन उनके मोबाइल स्विच ऑफ थे। 31जुलाई को जब व्यापारी ने पत्नी से रुपए देने को कहा, तो अलमारी खाली पाई गई। संदेह होने पर घर के CCTV फुटेज चेक किए गए, जिसमें युवती को अलमारी से रुपए निकालते और कपड़ों में छिपाते हुए साफ देखा गया।

पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वारदात के बाद से दोनों फरार हैं और उनके मोबाइल अब भी बंद हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here