शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कमल हासन ने दी बधाई, किंग खान ने साउथ स्टार को बताया ‘ट्रू इंस्पिरेशन’

0

Shah Rukh Khan on Kamal Haasan Post: बॉलीवुड के जाने-माने स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने हाल ही में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (71st National Film Awards) में अपनी फिल्म जवान (Jawan) के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता है। इसके बाद से शाहरुख खान काफी चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान को आम लोगों के साथ-साथ लोग भी बधाई देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच साउथ के जाने-माने स्टार कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी शाहरुख खान को बधाई दी। कमल हासन का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। अब इस पोस्ट पर किंग खान ने भी रिएक्शन दिया है।

शाहरुख खान ने कमल हासन को बताया ‘सर’

शाहरुख खान को लंबे इंतजार के बाद अभी हाल ही में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला। इस खबर ने फैंस के दिलों को खुश कर दिया। फैंस के बाद स्टार्स भी इसको लेकर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आए। शाहरुख खान के नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने के बाद कमल हासन ने भी किंग खान की तारीफ की। अब इस पोस्ट पर शाहरुख खान का भी रिप्लाई आ गया है। शाहरुख खान ने कमल हासन की पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए लिखा ‘ सर आप हमेशा से एक सच्ची प्रेरणा रहे हैं। सिनेमा, कला और आपके विजन के लिए धन्यवाद।’ शाहरुख खान की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है। इसके अलावा शाहरुख खान और भी स्टार्स को थैंक्स करते दिखे।

इस फिल्म में नजर आएंगे शाहरुख खान

शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाले हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ उनकी बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) भी अहम लोग में हैं। अभी हाल ही में शूटिंग के दौरान शहारुख खान को फिल्म के सेट पर चोट लग गई थी। शाहरुख खान की पोस्ट को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here