वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। हिंदू धर्मालंबियों का सबसे पवित्र महीना सावण मास प्रारंभ होते ही हर कोई भगवान शिव की भक्ति में लगे रहते हैं। जगह जगह विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ कावड़ यात्रा भी निकालकर भगवान शिव का अभिषेक कर धर्म लाभ अर्जित किया जाता है। इसी कड़ी में वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर से झिरिया महादेव पहाड़ी के लिए ग्रामवासियों के तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा आयोजित की गई। यह यात्रा ३ अगस्त की सुबह ग्रामीणों की उपस्थिति में डीजे की धुन पर धूमधाम से ग्राम से निकाली गई। जो ग्राम के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों का भ्रमण करते हुए लालपुर से सिंगोड़ी ,रामपायली ,कंहार टोला ,अमई ,भजियादंड सहित अन्य ग्रामों का भ्रमण करते हुए झरिया महादेव पहाड़ी पहुंची। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा अपनी कावड़ में लाये गये जल से झरिया महादेव का जलाभिषेक किया गया। इस यात्रा के दौरान यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह दोगुना देखने को मिला जहां लोगों के द्वारा डीजे पर बज रहे भक्ति में गीतों पर जमकर नृत्य भी किया गया। तो वहीं हर हर महादेव के उद्घोष पूरे रास्ते लगाते रहे इस कावड़ यात्रा में भगवान शिव ,माता पार्वती, भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र रही। जिसे देखने के लिए लोगों के द्वारा रास्ते में भीड़ लग गई। वहीं यात्रा के रास्ते में पढऩे वाले विभिन्न ग्रामों के विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों के द्वारा पानी वितरण कर वह पुष्प पंखुडिय़ां की बौछार कर स्वागत किया गया। यह कावड़ यात्रा ग्राम झरिया के महादेव पहाड़ी पर पहुंची जहां कांवडिय़ों के द्वारा अपनी कावड़ में लाये गये जल से भगवान शिव का अभिषेक कर तत्पश्चात हवन पूजन कर महा आरती की गई। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिवर्ष ग्राम से सावन मास के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजित की गई है जिसमें ग्राम झिरिया की महादेव पहाड़ी के लिए यह यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में दुगने उत्साह के साथ ग्रामीणों ने कावड़ के साथ शामिल हुये और हर्षोल्लास के साथ यह यात्रा का समापन किया गया है। इस अवसर पर गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि ग्रामीणजन मौजूद रहे।