इंस्टाग्राम पर पहचान बदलकर मैकेनिक रेहान बन गया ‘नरेंद्र’, नाबालिग संग सुनसान झाड़ियों में पकड़ाया

0

नीमच: दलौदा कस्बे में सोमवार को सामने आए एक लव जिहाद के मामले ने पूरे क्षेत्र में तनाव और आक्रोश की स्थिति पैदा कर दी। एक मुस्लिम युवक ने फर्जी हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर एक नाबालिग छात्रा से दोस्ती कर उसे बहलाकर सुनसान जगह ले जाने का प्रयास किया। मौके पर लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूरे मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए, आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


सोशल मीडिया पर फर्जी नाम से बनाई पहचान

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी रेहान पिता रईस खां मेवाती, निवासी नयापुरा, मंदसौर (उम्र 19 वर्ष), पेशे से एक मैकेनिक है। उसने इंस्टाग्राम पर ‘नरेंद्र पाटीदार’ नाम से फर्जी आईडी बनाकर दलौदा की एक नाबालिग छात्रा से संपर्क किया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ती गई। पुलिस के अनुसार, दोनों चोरी-छुपे मिलने भी लगे थे। सोमवार को आरोपी छात्रा को स्कूल से कोचिंग के बहाने मोटरसाइकिल पर बैठाकर एलजी रोड की ओर ले गया और सुनसान झाड़ियों में काफी देर तक बैठा रहा। तभी कुछ राहगीरों को यह संदेहास्पद लगा और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। दलौदा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने ले आई।


थाने पर जुटी भारी भीड़

घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से आग की तरह फैली। कुछ ही देर में दलौदा थाने पर सैकड़ों की संख्या में छात्रा के परिजन और विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्रित हो गए। आक्रोशित भीड़ ने लव जिहाद की साजिश का आरोप लगाते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाने पर करीब 5 घंटे तक घेराव किया गया। भीड़ ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की और जब कार्यवाही में देरी दिखी, तो गुस्साए लोगों ने फोरलेन हाईवे पर जाम लगा दिया।


SDOP ने समझाया तो खुला जाम

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर एसडीओपी कीर्ति बघेल, मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी, दलौदा चौकी प्रभारी पूर्णिमा सिंह, अफजलपुर थाना प्रभारी और मल्हारगढ़ थाना प्रभारी पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम खुलवाया गया। इस दौरान हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा और आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने, उसके पूरे नेटवर्क की जांच करने और पीड़ित छात्रा को न्याय दिलाने की मांग की।


पॉक्सो और धर्मांतरण कानून के तहत केस दर्ज

दलौदा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित IPC की धारा 363 (अपहरण), 366 (धोखे से विवाह हेतु अपहरण), 376 (बलात्कार), और मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। वहीं, छात्रा का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज किए जा रहे हैं, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके।

घटना के बाद दलौदा कस्बे में तनाव की स्थिति को देखते हुए भानपुरा, पिपलिया मंडी और दलौदा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। लगातार गश्त बढ़ा दी गई है और कस्बे में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, पर प्रशासन सतर्क है। एसडीओपी कीर्ति बघेल ने नागरिकों से अपील की है कि कानून को हाथ में न लें और पुलिस पर भरोसा रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here