वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। तहसील कार्यालय स्थित सामुदायिक भवन में ७ अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्तिकेय जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दीक्षा जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई। जिसमें १५ अगस्त २०२५ को राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्वक मनाए जाने एवं हर घर तिरंगा अभियान के क्रियान्वयन हेतु विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें विशेष दान या देहदान सहित अन्य प्रतिभाओं के सम्मान करने, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी शासकीय भवनो कार्यालयों में प्रकाश लायटिंग व्यवस्था करने, एनसीसी रेडक्रास स्काउट गाइड व अन्य स्कूलो की परेड़ प्रस्तुति की रिहार्सल सभी कार्यालय में ध्वजारोहण, मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, अतिथि आगमन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं मीसा बंदियों का सम्मान किया जाने, बैठक व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे पीटी, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रमों के आयोजन संबंधित कार्य के प्रति जवाबदारी वितरण करने का कार्य किया गया। जिसमें पूरी कार्यवाही सुनने और उसमें बदलाव करने के बाद गणमान्य नागरिकों के द्वारा कुछ सुझाव दिये गये। जिस पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्तिकेय जायसवाल के द्वारा विचार करने की बात कही गई। वहीं जिन्हें जिस कार्य की जवाबदारी दी गई है उसके लिए उन्हें सक्रियता से कार्य करने के लिए निर्देश दिया गया। वहीं हर घर तिरंगा अभियान को घर.घर तक पहुंचाने के लिए अधिकारी कर्मचारी के साथ ही गणमान्य नागरिकों से भी अपील की गई कि वह ऐसा अभियान के तहत लोगों को जागरूक करें। एसडीएम कार्तिकेय जायसवाल ने चर्चा में बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी के साथ बैठक कर चर्चा की गई है। इसमें पहले विषय आया था कि बारिश होने से सांस्कृतिक कार्यक्रम मंडी या आंबेडकर भवन में करवा दे। किंतु सभी का मत आया कि परंपरागत रूप से जो क्लब ग्राउंड में होता आया है तो वहीं पूरा कार्यक्रम होना चाहिए। तो यह पूरा कार्यक्रम क्लब ग्राउंड में होगा इसमें ध्वजारोहण,परेड ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रदेश की प्रवीण सूची सहित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शासन के आदेश है कि जिन लोगों ने विशेष दान या देहदान किया है उन्हें भी सम्मानित करना है। ऐसे ही नगर के समाजसेवी साहित्य व किसी भी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों का भी सम्मान किया जाएगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोगों को प्रेरित करने के लिए निर्देशित दिया है कि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरुक हो घरों पर तिरंगा लगे। और उसमें भी यह ध्यान रखा गया है कि प्लास्टिक के जो झंडा आते हैं वह प्रतिबंधित रहेगी। क्योंकि स्वतंत्रता दिवस समाप्त होने के बाद यह विभिन्न स्थानों पर फेंक दिए जाते हैं जिससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान तो होता ही है प्लास्टिक होने से पर्यावरण को भी नुकसान है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया गया है कि समस्त विद्यालय से प्रभात फेरियां निकाली जायेगी । ताकि स्वतंत्रता दिवस का संदेश हर घर तक जाए। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं स्वतंत्रता दिवस को समझें और लोगों में देश भक्ति की भावना प्रबल हो सके। इस अवसर पर नगर सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।