316 गुना सब्सक्राइब, 12 अगस्त को लिस्टिंग की तैयारी; शेयर आपको मिला या नहीं ऐसे करें चेक

0

Highway Infrastructure का ₹130 करोड़ का IPO 5 अगस्त को खुला और 7 अगस्त को बंद हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 316.64 गुना सब्सक्राइब हुआ। IPO का प्राइस ₹70 प्रति शेयर तय किया गया था। इश्यू में 97.52 करोड़ रुपये के 1.39 करोड़ नए शेयर जारी किए गए, जबकि 32.48 करोड़ रुपये के 46 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचे गए। कंपनी ने लिस्टिंग से पहले एंकर इनवेस्टर्स से ₹23.40 करोड़ जुटाए।

IPO से मिले फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी के प्रमोटर अरुण कुमार जैन, अनूप अग्रवाल और रिद्धार्थ जैन हैं।

अलॉटमेंट और लिस्टिंग की जानकारी

IPO का अलॉटमेंट 8 अगस्त को होना था ऐसे में जिनका आईपीओ निकला होगा उनका अलॉटमेंट लिस्ट में नाम आ गया होगा। जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए हैं, वे BSE की वेबसाइट या रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज की साइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। शेयरों की लिस्टिंग 12 अगस्त को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर होने की उम्मीद है।

संभावित लिस्टिंग प्राइस और ग्रे मार्केट ट्रेंड

ग्रे मार्केट में हाइवे इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर IPO प्राइस ₹70 से लगभग ₹36 ज्यादा यानी ₹106 पर ट्रेड हो रहा है, जो करीब 51% का प्रीमियम दिखाता है। हालांकि, ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल मार्केट होता है, इसलिए असली लिस्टिंग प्राइस इससे अलग भी हो सकता है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल आय ₹504.48 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष के ₹576.58 करोड़ से कम है। वहीं, शुद्ध मुनाफा ₹22.40 करोड़ रहा, जो FY 2024 में ₹21.41 करोड़ था। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी पर ₹71.82 करोड़ की उधारी दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here