हॉस्टल से निकलते वक्त कॉल, भोपाल में लास्ट लोकेशन और उमरिया में बैग… अर्चना तिवारी केस में दो उलझनें

0

कटनी: इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही कटना की अर्चना तिवारी रहस्मय तरीके से गायब हो गई है। वह रक्षाबंधन पर कटनी के लिए इंदौर से निकली थी। हॉस्टल से निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह किसी से फोन पर बात करती दिख रही है। साथ ही हॉस्टल रजिस्टर पर साइन कर रही है। आखिरी लोकेशन भोपाल में मिला है। हालांकि एक यात्री का दावा है कि एडवोकेट अर्चना तिवारी को हमने नर्मदापुरम में भी देखा है। बैग को उमरिया में मिला है। लेकिन अर्चना तिवारी का पता नहीं चल पाया है।

इंदौर में सिविल जज की कर रही थी तैयारी

अर्चना तिवारी इंदौर के एक हॉस्टल में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। रक्षाबंधन के मद्देनजर अर्चना 7 अगस्त की शाम इंदौर स्टेशन से ट्रेन क्रमांक 18233 इंदौर-बिलासपुर (नर्मदा एक्सप्रेस) के B3 कोच में सवार होकर कटनी के लिए रवाना हुई। हालांकि 8 अगस्त की सुबह ट्रेन जब कटनी साउथ स्टेशन पहुंची तो अर्चना नहीं उतरी।



एसी कोच बी-3 में कर रही थी सफर

कटनी GRP के सब इंस्पेक्टर अनिल मरावी ने बताया कि अर्चना तिवारी कटनी मंगलनगर की रहने वाली है। वह नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच B3 के बर्थ नंबर 3 से यात्रा कर रही थी। युवती जब भोपाल में थी, तभी चाची से मोबाइल से आखिरी बात हुई थी। GRP ने युवती के गुम इंसान का कायमी दर्ज करते हुए तलाश में जुटी है।

भोपाल में लास्ट लोकेशन

CDR निकालने पर लास्ट लोकेशन रानी कमलापति स्टेशन में 10.20 मिनट की दिखा रही है फिलहाल कटनी GRP जांच डायरी भोपाल भेज दी है। आगे जांच वही से चलेगी। वही पूरे मामले पर कटनी पुलिस ने अर्चना के परिजनों की ओर से उचित इनाम घोषित किया है।

कोतवाली टीआई अजय सिंह ने बताया कि अर्चना तिवारी के परिजनों ने उसका और पता बताने वाले का नाम गोपनीय रखने के साथ ही उसे उचित इनाम दिया जाएगा। इसके लिए कटनी पुलिस ने कंट्रोल रूम साथ कोतवाली थाने का नाम भी साझा किया है।


हॉस्टल से सीसीटीवी वीडियो आया

अर्चना तिवारी का हॉस्टल से निकलते हुए CCTV वीडियो भी समाने आया है, जिसमें वो ऑरेंज कॉलर की ड्रेस में झोला और बैग में समान रखकर कटनी के लिए निकली हैं। इस दौरान वह किसी से फोन पर बात कर रही है।

वहीं, अर्चना के चाचा बाबू प्रकाश तिवारी ने बताया कि बेटी अर्चना शुरू से ही पढ़ने में होशियार थी। उसने एलएम की पढ़ाई जबलपुर से किया और फिर वही रहकर 3 साल तक जबलपुर हाईकोर्ट में प्रैक्टिस किया। अब आगे सिविल जज की तैयारी के लिए 8 माह से इंदौर में रहकर कोचिंग कर रही थी।


भोपाल और नर्मदापुरम में तलाश

अर्चना के ममेरे भाई ने बताया कि हमने पुलिस में शिकायत दी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है। उमरिया में उसका बैग मिला है। वहां सहयात्रियों ने कहा कि हमने उन्हें भोपाल तक देखा है। वहीं, एक यात्री ने यह भी कहा कि नर्मदापुरम तक उन्हें बॉगी में देखा है। ऐसे में नर्मदापुरम में भी अर्चना की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here