खैरलांजी थाने के ग्राम सालेटेका की घटना मारपीट में घायल सुनील जिला अस्पताल में भर्ती

0

बालाघाट/ खैरलांजी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम सालेटेका में एक व्यक्ति ने बेटे के साथ अपने भतीजे को लाठी से मारपीट कर घायल कर दिए 10 अगस्त की शाम 7:00 बजे करीब यह घटना भैंस के द्वारा पैरे के ढेर को खाने के विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल व्यक्ति सुनील पिता युवराज पटले 40 वर्ष ग्राम सालेटेका निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पतले अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते है। जिसके परिवार में माँ,पत्नीऔर दो बच्चे है। सुनील पटले के घर के पास ही उसका चाचा हसनलाल पटले अपने परिवार के साथ रहता है और वह भी खेती किसानी करता है। बताया गया है कि दोनों परिवार के बीच घरेलू विवाद के चलते बोलचाल बंद है। सुनील पटले के घर के पास ही पैरे का ढ़ेर है। किंतु सुनील पटले के चाचा हसनलाल पटेल की 10 भैंस सुनील पटले के पैरे के ढेर को खाने से विवाद होते रहता था। रक्षाबंधन त्यौहार पर सुनील पटले की पत्नी दो बच्चों के साथ अपने मायके जाम कटंगी गई हुई थी। घर में सुनील पटले अपनी मां सायत्रा पटले के साथ घर में था। 10 अगस्त की शाम को हसन लाल पतले की भैंस सुनील पटले के पैरे ढेर को खा रही थी। इसी को लेकर के सुनील पटले अपने चाचा हसन लाल पटले को समझाने के लिए गया था। तभी हसन लाल पटले आवेश में आ गया और उसने अपने बेटे राजेश पटले के साथ सुनील पटले को अश्लील गालियां देते हुए लाठी से मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने के लिए सुनील पटले की मां सायत्रा पटले आई तो उसे भी हाथ बुक्के से मारपीट कर दिए। लाठी से की गई मारपीट में घायल सुनील पटले सिर में चोट लगने से घायल हो गया था।जिसे खैरलांजी के अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here