कीटनाशक दवा सेवन में आने से बेहोश कृषक की जिला अस्पताल में मौत

0

बालाघाट/ खेत में कीटनाशक दवाई दवाई का छिड़काव करते समय कीटनाशक दवाई के प्रभाव में आने से बेहोश एक कृषक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। मृतक कृषक गोविंद प्रसाद पिता झाम सिंह उइके 55 वर्ष ग्राम अलीपुर थाना लामता निवासी है। जिला अस्पताल पुलिस ने इस कृषक का शव पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद प्रसाद अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते थे जिसके परिवार में पत्नी एक लड़का एक लड़की है। लड़का राजकुमार की शादी हो चुकी है। वह भी अपने पिता गोविंद प्रसाद के साथ खेती किसानी करता है। बताया गया है कि 11 अगस्त को दो पर 3:00 बजे करीब गोविंद प्रसाद अपने खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था और शाम 5:30 कृषक गोविंद प्रसाद खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के बाद अपने घर पहुंचा और कुछ अच्छा नहीं लगने पर वह खाना खाकर सो गया था। रात्रि 8:00 बजे करीब अचानक कृषक गोविंद प्रसाद की तबीयत खराब हो गई और उसे चक्कर आने लगे थे। तब परिजनों ने उसे लामता के अस्पताल में भर्ती किए थे। लामता के अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बात कृषक गोविंद प्रसाद को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान रात्रि 2:00 बजे करीब कृषक गोविंद प्रसाद की मौत हो गई। 12 अगस्त को सुबह जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक कृषक प्रसाद गोविंद प्रसाद का शव पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। संभावना व्यक्त की गई है कि खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय अचानक कीटनाशक दवाई के प्रभाव में आने से कृषक गोविंद प्रसाद अस्वस्थ हो गया जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस ने धारा 194 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्यवाही हेतु घटना स्थल से संबंधित पुलिस थाना लामता भिजवा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here