बालाघाट /लालबर्रा रोड मानपुर पुलिया के ऊपर बेलगाम कार हाथ ठेले को ठोस मारकर फरार हो गई। इस दुर्घटना में कार की ठोकर से जहां हाथ ठेला क्षतिग्रस्त हो गया वहीं इस कार की चपेट में आने से एक 9 बर्षीय मासूम बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल से गोंदिया ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक बालक सत्यम पिता देवेंद्र कुमार टरेन्डे ग्राम हीरापुर थाना भरवेली निवासी है। 15 अगस्त की शाम 7:00 बजे करीब यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब यह बालक अपनी बड़ी मम्मी के साथ हाथ ठेले में कृष्ण भगवान की मूर्ति बेचकर अमोली लालबर्रा लौट रहा था। इस दुर्घटना के दौरान बेलगाम कार से मवेशीयो को भी चपेट मे आ गये थे । जिला अस्पताल पुलिस ने इस बालक का शव अस्पताल की फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिए है इस बालक का पिता चेन्नई में है जिसके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र टरेन्डे ग्राम हीरापुर थाना भरवेली निवासी जो चेन्नई में काम करने गए हुए हैं। जिसके परिवार में पत्नी रेखा टरेन्डे दो लड़के और एक लड़की के अलावा देवेंद्र के परिवार के अन्य लोग भी है। बताया कि पिछले दो माह से देवेंद्र टरेन्डे की पत्नी रेखा की तबीयत खराब होने से वह अपने दो बच्चे सत्यम और बेटी आरो के साथ ग्राम अमोली में अपनी बड़ी बहन पुष्पा करन्डे के घर रह रही है। बताया गया है कि 15 अगस्त को पुष्पा करन्डे हाथ ठेले में भगवान कृष्ण की मूर्ति रख कर बेचने के लिए अपने गांव अमोली से ग्राम मानेगांव बकोड़ा तक आई थी। जिसके साथ में बालक सत्यम भी आ गया था। शाम 7:00 बजे कृष्ण भगवान की मूर्ति बेचने के बाद पुष्पा करन्डे हाथ ठेला धकेलते हुए माने गांव से अमोली जा रही थी। हाथ ठेला के पीछे-पीछे बालक सत्यम भी आ रहा था। ग्राम मानपुर पुलिया के उपर से पुष्पा करन्डे आठ ठेला धकेलते हुए जा रही थी और ठेला के पीछे पीछे सत्यम चल रहा था। उसी समय लालबर्रा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक सफेद रंग की कार कुछ मवेशियों को चपेट में लेकर हाथ ठेला को ठोस मार कर फरार हो गई। कार की ठोकर से जहा ठेला छतिग्रस्त हो गया वहीं हाथ ठेला के पीछे चल रहा है बालक सत्यम गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया। जिसे किसी कार वाले ने लालबर्रा के अस्पताल लाकर भर्ती कर दिये थे। लालबर्रा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बालक सत्यम को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था। जिला अस्पताल बालाघाट से भी प्राथमिक उपचार के बाद घायल बालक सत्यम को बेहतर उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया था। परिवार के लोग बालक सत्यम को जिला अस्पताल से गोंदिया ले जा रहे थे। किंतु गोंदिया ले जाते समय बालक सत्यम की रास्ते में ही मौत हो गई ।जिसका शव जिला अस्पताल लाया गया ।जिला अस्पताल पुलिस ने बालक सत्यम का शव जिला अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिए है। बालक सत्यम का पिता देवेंद्र चेन्नई में है सूचना दे दी गई है। जिसके आने के बाद ही सत्यम के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।