पूर्व सैनिक कल्याण संघ ने अंबेडकर चौक में किया ध्वजारोहण ,नगर में निकाली तिरंगा रैली,

0

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूरे धूमधाम के साथ देश सहित जिले में भी मनाया गया , इसी क्रम में भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाते हुए स्थानीय अंबेडकर चौक में ध्वजारोहण किया गया और एक पेड़ मां के नाम की थीम पर वृक्षारोपण किया गया ।

आपको बता दे की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया । स्वतंत्रता दिवस पर सभी शासकीय , अशासकीय संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर पर ध्वजारोहण करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इस पर्व को पूरे देशभक्ति और जोश के साथ मनाया गया । इसी क्रम में पूर्व सैनिक कल्याण संघ बालाघाट और नगर के रेलवे स्टेशन में स्वतंत्रता दिवस पर्व पर प्रातः ध्वजारोहण कर झंडा फहराया गया । पूर्व सैनिक कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संजीव धुवारे द्वारा बताया कि सभी पूर्व सैनिकों द्वारा स्थानीय अंबेडकर चौक में जमा होकर ध्वजारोहण किया गया । उसके पश्चात नगर में तिरंगा रैली निकाली गई ,जो शहर के प्रमुख मार्ग का भ्रमण करते हुए पुन: अंबेडकर चौक पहुंची । बाद में सभी पूर्व सैनिक भाइयों द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृक्षारोपण किया गया और इस स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया गया । रेलवे स्टेशन में भी रेलवे अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा 15 अगस्त मनाते हुए प्रातः ध्वजारोहण किया गया और स्वतंत्रता दिवस का पर्व मनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here