बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।बालाघाट का सबसे बड़ा जिला अस्पताल डेड बॉडी फ्रीजर की कमी से झूझ रहा है। जहां जिले का सबसे बडे जिला अस्पताल में महज 2 डेड बॉडी फ्रीजर के भरोसे काम चल रहा है।जिसके चलते कई बार कोई बड़ा हादसा होने और उस हादसे में मृतकों की संख्या अचानक से बढ़ने पर डेड बॉडी रखने के लिए फ्रीजर की सुविधा नहीं है। जिससे मृतकों के परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।एक ऐसा ही मामला शनिवार की रात जिला अस्पताल में सामने आया। जहां भरवेली के वार्ड नंबर 17 पुरानी बस्ती निवासी 28 वर्षीय आकाश पिता ब्रजलाल सोनवाने की फांसी लगने से मौत होने पर जब उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया तो जिला अस्पताल मरचुरी में डेड बॉडी रखने के लिए जगह नही मिली।बताया गया कि अस्पताल मर्चुरी में महज 2 डेड बॉडी रखने की जगह है।जिसमें पहले से ही बॉडी रखी हुई थी। जिसके चलते भरवेली के मृतक की बॉडी रखने के लिए फ्रीजर की कमी महसूस हुई। जिस पर जिला अस्पताल सिविल सर्जन से संपर्क कर प्राइवेट तौर पर डेड बॉडी फ्रीज़र मंगाकर बॉडी रखने की व्यवस्था की गई। स्थानिक कर्मचारियों ने बताया की जिला अस्पताल में मर्चुरी के अलावा दो से तीन डेड बॉडी फ्रीजर अतिरिक्त है। लेकिन वह पिछले कई महीनो से खराब पड़े हैं।जिसे अबतक दुरुस्त नहीं कराया गया है जिसके चलते अक्सर एक साथ 2 से अधिक डेड बॉडी आने पर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।और उन्हें निजी डेड बॉडी फ्रीजर के लिए इधर उधर भाग दौड़ करनी पड़ती है।