बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।ग्राम डोंगरिया स्थित मौलाना आजाद एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित मौलाना आजाद उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल में यौमे आजादी का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहा जान भारत पर देने को तैयार है हम वफादार हैं हम वफादार हैं और हम लोग मुसलमान है हम शाने वतन है। जैसे देश प्रेम से ओतप्रोत तराने पेश किए गए। मौलाना आजाद उर्दू हायर सेकेंडरी स्कूल डोगरिया के छात्रों ने 79 वी स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया।इससे पहले संस्था के मुख्य प्रांगण में सुबह 8 बजे जनाब जुल्फिकार अली सैफी द्वारा एवं आनंद मंदरेले की प्रमुख उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात देशभक्ति पूर्ण नारों के साथ छात्रों ने रैली निकाली जो वारासिवनी से बालाघाट रोड हाईवे तक गई ।रैली बहुत ही सुंदर अनुशासनबध्द एवं आकर्षक थी। इसकी आकषर्कता से चलने वाले लोग मंत्र मुक्त हो गए तथा अनेकों लोगों ने मोबाइल से वीडियो आदि बनाएं।लगभग 9 बजे से यौमे आजादी का कार्यक्रम शुरू हुआ। छात्रों ने भाषण व गीत प्रस्तुत किए ।मुख्य अतिथि जनाब जुल्फिकार अली सैफी द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया जिसमें उसने उन्होंने कहा कि जीवन में सही राह चुनने से ही सफलता प्राप्त होती है ।उन्होंने अपनी शायरी में पवित्र कुरान की विशेषताओं का उल्लेख किया उसके पश्चात मदरसे के नाजिम साहब ने अध्यक्षीय भाषण दिया। इस अवसर पर बालाघाट शहर से जनाब अब्दुल मुबीन साहब, हाजी सफीक साहब ,अब्दुल मन्नान साहब ,शेख इस्माइल साहब , अब्दुल रशीद कुरैशी साहब सहित अन्य गणमान्य नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।