नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बाद देश का सियासी पारा हाई हो गया है और पक्ष-विपक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने गुरकीरत सिंह डांग नाम के एक शख्स पर कई बार वोट डालने का आरोप लगाया था। डांग ने इन आरोपों को ‘राजनीतिक नाटक’ बताते हुए खारिज कर दिया। उधर BJP ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाने का आरोप लगाया है। दरअसल राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) पर BJP के साथ मिलीभगत करने और महत्वपूर्ण मतदाता जानकारी को छिपाने का आरोप लगाया था। विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर BJP के साथ मिलकर मतदाताओं को हटाने का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 7 अगस्त को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि भारत में चुनावों में हेरफेर किया जा रहा है। उन्होंने सर्वे के डेटा और पोलिंग विश्लेषण के साथ दावा किया कि EC, BJP के साथ मिलकर काम कर रहा है। EC जरूरी वोटर जानकारी नहीं दे रहा है। राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का मामला उठाया। उन्होंने गुरकीरत सिंह डांग नाम के एक शख्स को दिखाया। राहुल गांधी ने कहा, ‘यहां एक डुप्लिकेट वोटर है, इस तरह के 11,965 वोटर हैं। यह सज्जन गुरकीरत सिंह डांग हैं, गुरकीरत सिंह डांग एक, दो, तीन, चार बार अलग-अलग पोलिंग बूथों पर दिखाई देते हैं।’
‘चार ID गलती से बन गए थे, लेकिन…’
उन्होंने आगे कहा, ‘एक ही नाम, एक ही पता, एक ही व्यक्ति अलग-अलग पोलिंग बूथों पर। और यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं है; यह एक विधानसभा में हजारों लोग हैं।’ इसका मतलब है कि एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में कई बार है। डांग ने तुरंत इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि वे साबित करें कि मैंने 4 बार वोट दिया, रिजेक्शन के कारण, चार ID गलती से बन गए थे, लेकिन मैंने पोल बॉडी के नियमों के अनुसार उन्हें रद्द करने के लिए आवेदन किया था।’
‘मानहानि का मुकदमा करूंगा’
डांग ने यह भी कहा, ‘मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘यूट्यूब क्रिएटर्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे।’ इसका मतलब है कि डांग अपने ऊपर लगे आरोपों से बहुत परेशान हैं।
राहुल गांधी का दावा झूठा: बीजेपी
BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया, उन्होंने कहा, ‘गुरकीरत सिंह डांग, जिन्हें राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर अपनी प्रेजेंटेशन में चुना था, उन्होंने पलटवार करते हुए उन्हें एक बुरा हारने वाला बताया और सबूत पेश करने की मांग की कि उन्होंने कई बार वोट दिया।’ अमित मालवीय ने आगे कहा, ‘यह पहली बार नहीं है – राहुल गांधी ने जो भी दावा किया है, वह जांच में गलत साबित हुआ है।’