नक्सल प्रभावित ग्राम सोनगुडडा में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

0

सुदूर वनांचल आदिवासी नक्सल प्रभावित क्षेत्र सोनगुडडा में देश का 79 वा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को हर्षोल्लास पूर्वक समारोह मनाया गया। जिसमें सर्व प्रथम एकीकृत शासकीय हाईस्कूल सोनगुडडा में प्रभारी प्राचार्य एच एल गेडाम ने पुजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिका एवं छात्र छात्राएं तथा पालक गण भी उपस्थित थे। इसके पश्चात प्राथमिक शाला सोनगुडडा में तेजराम नगपुरे संकुल सह समन्वयक साक्षरता के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय प्रांगण से छात्र छात्राओं की प्रभातफेरी निकाली गई। उक्त प्रभातफेरी आदिवासी बालक आश्रम पहुंची जहां बालक आश्रम में विनोद कुमार टेम्भरे नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त अवसर पर आश्रम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। तत्पश्चात छात्र छात्राओं की प्रभातफेरी राष्ट्रीय नारे लगाते हुए। पुलिस चौकी सोनगुडडा में पहुंची जहां पुलिस चौकी प्रभारी लोकेन्द्रसिंह एवं हाक फोर्स प्रभारी पींटु कुमार बघेल ने ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर पुलिस चौकी एवं हाक फोर्स के सभी जवान तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं सभी शिक्षक शिक्षिकाये ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पुलिस चौकी सोनगुडडा एवं हाक फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में सभी छात्र-छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं एवं ग्रामीण जनों को स्वलपहार भी कराया गया। एवं सभी छात्र छात्राओं को पेन एवं कापी प्रदान की गई। तत्पश्चात प्रभातफेरी ग्राम का भ्रमण करते हुए ग्राम पंचायत सोनगुडडा पहुंची जहां पर सरपंच कमल सिंह धुर्वे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उक्त अवसर पर सचिव श्री पुनित चिचाम एवं सहायक सचिव संजय मर्सकोले सभी पंच गण तथा ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पंचायत की ओर से स्वलपहार भी कराया गया। तत्पश्चात प्रभातफेरी कन्या आश्रम सोनगुडडा पहुंची।जहां पर पूर्व सरपंच श्री तातूसिंह धुर्वे ने ध्वजारोहण किया। उक्त अवसर पर कन्या आश्रम के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। तत्पश्चात प्रभातफेरी आंगनबाड़ी केंद्र सोनगुडडा में पहुंची जहां पर पूर्व सरपंच श्रीमती रिशन बाई धुर्वे के द्वारा ध्वजारोहण किया गया उक्त अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित थे। तत्पश्चात प्रभातफेरी हाईस्कूल सोनगुडडा के प्रांगण में पहुंची जहां पर उक्त प्रभातफेरी एक सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जहां पर कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती वंदना से हुई। जहां पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा वेशभूषा के साथ एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि कमल सिंह धुर्वे सरपंच एवं अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य एच एल गेडाम सर थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच श्रीमती रिशन बाई धुर्वे, नवनियुक्त प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार टेम्भरे , शिक्षक घनश्याम लिल्हारे, पालक गण, ग्राम के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सरपंच कमल सिंह धुर्वे के द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को नगद पुरस्कार देकर एवं विद्यालय की ओर से भी पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वलपहार भी कराया गया। छात्र छात्राओं के कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम के मुख्यातिथि कमल सिंह धुर्वे सरपंच ने सभा को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए गए एवं सभी छात्र-छात्राओं को प्रतिदिन स्कूल आने एवं अच्छी पढ़ाई करने तथा ग्राम के नागरिकों को शासन का सभी लाभ लेने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य एच एल गेडाम सर के द्वारा भी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे लिए बहुत कुछ खास है। हमें आजादी कैसे मिली पुरा वर्णन करते हुए बताया गया। एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक तेजराम नगपुरे, विरेन्द्र कुमार टेकाम, महेन्द्र ठाकरे, मिलिंद डोंगरे, अनिल कुमार बाहे, सुरेन्द्र कुमार शरणागत, विनय कटरे, कार्तीक ठाकरे, जयेश खरोले, पंकज नागरे, प्रशांत धार्मिक शिक्षिकाओं में श्रीमती ज्योति शरणागत, श्रीमती भागवंती मातरे, श्रीमती दिपीका पेंढारकर, कु वर्षा बोपचे, हाईस्कूल के कर्मचारी नान्हूसिंह पंद्रे, रतनसिंह मेरावी आदि का सराहनीय योगदान रहा। संपूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन शिक्षक तेजराम नगपुरे ने किया। कार्यक्रम के अंत में सुरुचिपूर्ण भोजन ग्रहण कराया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here