iPhone नहीं दिला पाए मजदूरी करने वाले पिता तो नाबालिग बेटे ने मुर्गा फार्म में की खुदकुशी

0

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से एक हैरान करने वाला दुखद मामला सामने आया है। यहां एक किशोर ने आईफोन न मिलने पर आत्महत्या कर ली। मामला मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है। मृतक किशोर की पहचान निखिल कुमार (16 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह पिछले कई दिनों से अपने पिता से एक iPhone दिलाने की मांग कर रहा था। लेकिन उसके पिता पंकज कुमार सिंह मजदूर हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आईफोन नहीं दिला पाए।

मुर्गा फार्म में लगाई फांसी

शनिवार की रात निखिल ने गांव के पास बने एक मुर्गा फार्म में गमछे से फांसी लगा ली। रविवार सुबह परिवार वालों को इस घटना की जानकारी मिली। उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। निखिल इंटर का छात्र था और तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया। मां-बाप और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई इस बात से हैरान है कि एक फोन न मिलने की वजह से किशोर ने अपनी जान दे दी।

परिवार ने नहीं कराया पोस्टमार्टम, पुलिस जांच में जुटी: थानाध्यक्ष

मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल परिवार को सांत्वना दी जा रही है और घटना के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here