Team India Asia Cup Squad: भारतीय क्रिकेट टीम की एशिया कप 2025 टीम चयन को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने हैरानी जताई है। उन्होंने श्रेयस अय्यर को टीम से बाहर रखने के फैसले को “अजीब” करार दिया और संकेत दिया कि इस निर्णय के पीछे क्रिकेटिंग कारणों के बजाय कुछ अन्य फेक्टर हो सकते हैं।
शानदार फॉर्म के बावजूद टीम से बाहर
आईपीएल 2025 में श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया था और सीजन में 600 से अधिक रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 170 से ऊपर रहा। इसके बावजूद बीसीसीआई ने उन्हें एशिया कप की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में कई सवाल खड़े कर दिए हैं और फैंस भी निराश दिखे।
डिविलियर्स बोले – “सबसे ज्यादा निराश अय्यर होंगे”
एक लाइव चैट में डिविलियर्स ने कहा कि “मैं स्क्वॉड देख रहा था और सोच रहा था कि श्रेयस को कहाँ फिट किया जा सकता है। मुझे पता है फैंस नाराज हैं, लेकिन सबसे ज्यादा निराश श्रेयस खुद होंगे। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में शानदार क्रिकेट खेला है।”अय्यर ने अब तक भारत के लिए 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें 1,104 रन बनाए हैं। उनका औसत 30.66 और स्ट्राइक रेट 136.12 रहा है। हालांकि, दिसंबर 2023 के बाद से वह भारत के लिए टी20 में नहीं खेले हैं।
“शायद पर्दे के पीछे कुछ और वजहें हों”
डिविलियर्स ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि वह मैच्योर खिलाड़ी हैं और अच्छे लीडर भी हैं। लेकिन उन्होंने यह भी इशारा किया कि चयन के पीछे कुछ ऐसे कारण हो सकते हैं, जिनके बारे में खिलाड़ी या आम लोग भी अनजान हैं।उन्होंने कहा कि “कभी-कभी पर्दे के पीछे ऐसी बातें होती हैं जो चयन को प्रभावित करती हैं। यह संभव है कि श्रेयस ‘फ्लेवर ऑफ द मंथ’ न हों। लेकिन वह एक क्वालिटी खिलाड़ी हैं और मेरी टीम में तो अक्सर रहेंगे।”
ड्रेसिंग रूम का माहौल भी होता है अहम
पूर्व कप्तान डिविलियर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कभी-कभी जब दो खिलाड़ियों में चयन को लेकर 50-50 की स्थिति होती है तो कप्तान या चयनकर्ता उस खिलाड़ी की ओर झुकते हैं जो ड्रेसिंग रूम में बेहतर माहौल बनाता हो।उन्होंने समझाया कि – “अगर दो खिलाड़ी मैदान पर बराबर हैं, तो फिर देखा जाता है कि कौन ड्रेसिंग रूम में ज्यादा पॉजिटिविटी लाता है। क्या वह दूसरों को प्रेरित करता है या टीम की ऊर्जा को कम करता है। शायद चयन में यह पहलू भी ध्यान में रखा गया हो।”
क्या टीम में बहुत ज्यादा लीडरशिप तो नहीं?
डिविलियर्स ने यह भी संभावना जताई कि भारत की मौजूदा टीम में पहले से ही कई लीडरशिप रोल वाले खिलाड़ी हैं। ऐसे में अय्यर को शामिल करने से “क्लैश” की स्थिति बन सकती है।उन्होंने कहा कि “शायद टीम में पहले से ही बहुत सारे लीडर्स मौजूद हैं। यह मेरी सिर्फ एक राय है। हो सकता है भविष्य में सच्चाई सामने आए कि आखिर श्रेयस टीम इंडिया की स्क्वॉड में क्यों जगह नहीं बना पा रहे।”
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।