बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोंडी टोला नहर में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्थानीय लोगों को नहर के पानी में उतराता हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव दिखाई दिया।जिसकी जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा भरवेली पुलिस को दी गई।उधर सूचना मिलते ही भरवेली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया है।जहां शव का परीक्षण करने पर उक्त अज्ञात शव की पहचान थाना भरवेली ग्राम बघोली वार्ड नंबर 3 निवासी 72 वर्षीय नरसिंग पिता बैरागी कावरे के रूप में की गई है। जिनके शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है।वही भरवेली पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
03 दिन पुराना बताया जा रहा शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार बघोली निवासी नरसिंग कावरे कावरे शराब पीने का आदि था।जो दिन दिनों से घर से गायब था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व वह भैंस चराने या अन्य काम से घर से निकाला था।जो लौटकर वापस घर नही आया। इसके बाद से ही उसका कहीं कुछ पता नहीं चल रहा था जिनके परिजन उनकी तलाश कर रहे थे। वही परिजनों ने मामले की सूचना भरवेली पुलिस को भी गई थी। बताया गया कि मंगलवार की सुबह गोंडीटोला नहर में लगे एक खंभे में स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव फसा हुआ देखा, जो नहर के पानी मे उतराता हुआ दिखाई दे रहा था। जहां शव को देखने के लिए वहां स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई।जिसकी जानकारी मिलने पर भरवेली पुलिस ने मृतक के परिजनों की मौजूदगी में शव को बरामद कर, पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की ।वही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा है।