बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। नगरीय क्षेत्र के गायखुरी में मंगलवार की भोर सुबह उस वक्त हंगामा मच गया। जब महिलाएं, गायखुरी के चाय-नाश्ते की हॉटल के सामने, हंगामा करने लगी।बताया गया कि गायखुरी में महिलाएं, शराबबंदी का काम कर रही है।ऐसे में यहां संचालित, हॉटल संचालक मोनु और उसके साथी गंगा के द्वारा शराब दुकान से देशी शराब को लाकर बेचा जा रहा था। जिस पर मंगलवार की सुबह, महिलाओं ने हॉटल संचालक के साथी को देशी शराब के पौवे के साथ पकड़ा। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी और शराब बेचने वालों को पुलिस के हवाले कर दिया।
बिक्री के लिए लाए गए थे सफेद लाल शराब के पव्वे
आपको बताए कि नगर के वार्ड क्रमांक 33 में बीते 8 महीने से महिलाएं नवजीवन नशा मुक्ति समिति बनाकर अभियान चला रही हैं।महिलाए शाम से लेकर देर रात तक वैनगंगा नदी किनारे गश्त करती है। वहीं, शराब पीने और बेचने वालों को भगाने का भी काम करती हैं।बताया गया कि इन महिलाओं ने मंगलवार 26 अगस्त की सुबह चाय नाश्ते की दुकान में काम करने वाले शख्स को शराब लाते रंगे हाथ पकड़ा।उसके पास से लाल और सफेद की शराब सीलबंद बोतल मिली। जिसपर समिति ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
हॉटल की आड़ में बेचते थे शराब- पूर्णिमा
नशामुक्ति समिति की अध्यक्ष पूर्णिमा राउत ने बताया कि गांव में हॉटल की आड़ में हॉटल मालिक और वहां काम करने वाला युवक अवैध तौर पर शराब बेचते थे।जिन्हें आज शराब के पव्वो के साथ पकड़ा गया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
16 पव्वे जप्त किए गए है- पाटिल
कोतवाली उपनिरीक्षक विजय पाटिल ने बताया कि महिलाओं की अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर हॉटल संचालक और उसके साथी को पकड़ा गया है। जिनके पास से देशी शराब के 16 पाव बरामद किए गए है। मामले में कार्यवाही जारी है।