करीब 1 सप्ताह से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे जिला रसोईया संघ ने कलेक्टर के आश्वासन पर अपनी हड़ताल को 15 दिनों के लिए स्थगित कर दी है आज संगठन के बैनर तले करीब 500 और रसोइयों ने रैली निकाल कर अपनी आवाज बुलंद की और कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
जिसकी जानकारी लगने पर कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा संगठन के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त कराया की उनकी मांगे 15 दिनों के भीतर पूर्ण कर दी जाएगी कलेक्टर से मिले आश्वासन के बाद रसोईया संघ ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया इस संदर्भ में चर्चा के दौरान संगठन के प्रदेश प्रभारी देवनाथ पंचेश्वर ने कहा कि रसोईया को करीब 8 महीने से मानदेय प्रदान नहीं किया गया जिसको लेकर 15 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही थी जिसको लेकर कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया है जिसके चलते हड़ताल स्थगित कर दी गई है यदि 15 दिनों के भीतर मांग पूरी नहीं होती है तो फिर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा