Gwalior News: धमाका ऐसा कि लगा कि भूकंप आ गया हो

0

Gwalior News:  ग्वालियर शहर में बहोड़ापुर, गोला का मंदिर, हजीरा सहित सैकड़ों बस्तियों में बुधवार सुबह करीब सवा नौ बजे तेज धमाके की आवाज आई। आवाज इतनी तेज थी कि मकानों के दरवाजे व खिड़कियां हिलने लगे। साथ ही जमीन में भी हल्का कंपन आ गया। लोगों को लगा जैसे भूकंप आ गया हो। हालांकि धमाका किस चीज से हुआ। इस बात का पता नहीं चल सका। लोग विभिन्न् तरह के कयास लगा रहे हैं। धमाका तकरीबन पूरे ग्वालियर शहर में सुनाई दिया।बुधवार सुबह शहर में कोई घर का काम कर रहा था तो कोई बैठा चाय पी रहा था। करीब 9.15 बजे अचानक तेज धमाका हुआ। इससे लोग चौंक गए। साथ ही घरों के दरवाजे व खिड़कियाें के हिलने की आवाज आई। जमीन में भी हल्का सा कंपन लोगों को महसूस हुआ। लोगों को लगा जैसे कि भूकंप आ गया हो। धमका सुनकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और एक दूसरे से धमाके के बारे में पूछताछ करने लगे। लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि धमका कहां पर और क्यों हुआ।

इस तरह के कयास लगा रहे थे लोग:- धमाके के बाद कोई कह रहा था कि हल्का भूकंप का झटका आया हैं इस वजह से तेज आवाज के साथ धमाका हुआ है।- कोई कह रहा था कि महाराजपुरा ऐयर बेस पर लड़ाकू विमानों की वजह से हुआ है।- कोई अशंका व्यक्त कर रहा था कि माइनिंग में विस्फोट की वजह से धमका हुआ है। हालांकि कोई भी पक्का यह नहीं बता पा रहा था कि आखिर हुआ क्या है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here