इमरान ने PM मोदी को दिया पत्र का जवाब, कही ये बात

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान नेशनल डे के अवसर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर शुभकामनाएं दी थे, इसके जवाब में अब पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी पत्र लिखा है। इमरान खान ने अपने पत्र में भारत सहित सभी देशों के साथ शांति स्थापित करने की बात की और इसके अलावा कश्मीर का मुद्दा भी उठाया है। इमरान खान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों को शुभकामनाएं दी है।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने पत्र में कहा है कि ‘पाकिस्तान दिवस पर बधाई के लिए आपका बहुत धन्यवाद। पाकिस्तान के लोग इस दिन राष्ट्र-निर्माताओं की दूरदृष्टि और विवेक को श्रद्धांजलि देकर मनाते हैं, जिन्होंने एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र का सपना देखा था, जहां वे आजादी में रहते हुए अपनी पूरी क्षमता को समझते थे। पाकिस्तान के लोग भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोग चाहते हैं।’ पाकिस्तान मीडिया के हवाले से यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने पत्र में लिखा है कि दक्षिण एशिया में स्‍थायी शांति और स्थिरता के लिए भारत- पाकिस्‍तान के बीच जम्मू-कश्मीर विवाद सहित सभी मुद्दों को निराकरण होना बेहद जरूरी है।

रिश्तों में सुधार होने के संकेत

गौरतलब है कि बीते माह भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर होने के बाद दोनों देशों के रिश्तों में सुधार होने के संकेत मिलने शुरू हुए थे। इसके अलावा बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने कहा था कि अगर नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच शांति कायम होती है तो नई दिल्ली को संसाधन मध्य एशिया तक पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ये भी दावा किया था कि 2018 में सत्ता में आने के बाद उनकी सरकार ने भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने के लिए काफी कदम उठाए, लेकिन नई दिल्ली की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली।

पाक सेना प्रमुख ने भी कही दोस्ती की बात

इधर कुछ समय पहले ही पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत- पाकिस्‍तान के बीच दोस्ती की बात की। जनरल बाजवा ने कहा था कि पाकिस्तान सभी पड़ोसियों के साथ सभी विवादित मुद्दों का समाधान चर्चा और और गरिमापूर्ण तरीके से करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की छवि सुधारने और एक शांतिपूर्ण देश के तौर पर आगे बढ़ने के लिए गंभीर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here