ट्रेन में दो माह की बच्ची के लिए जीआरपी ने की दूध की व्यवस्था, देखें वीडियो

0

दो माह की बच्ची के लिए जीआरपी ने रेल में दूध की व्यवस्था की। थाना प्रभारी बबीता कठेरिया जीआरपी खंडवा को एक व्यक्ति लक्ष्मी प्रकाश गोस्वामी निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश ने मोबाइल नंबर से सूचना दी कि मेरी बेटी ट्रेन नंबर 02533 कोच नंबर S5 बर्थ नंबर 19 पर है। उसे दूध चाहिये।इसके बाद ट्रेन में लखनऊ से मुंबई जा रहे श्रमिक परिवार की भूख से बिलखती दो माह की बच्ची के लिए खंडवा की शासकीय रेलवे पुलिस द्वारा दूध की व्यवस्था कर मानवता की मिसाल पेश की। उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी लाक डाउन की वजह से स्टेशनों पर दूध नहीं मिलने से ट्रेन में अपनी पत्नी के साथ सफर कर रहे सोनू गोस्वामी अपनी दो माह की दुधमुंही बच्ची को लेकर परेशान थे।

ट्रेन खंडवा पहुंचने पर बच्ची के पिता ने प्लेटफार्म पर दौड़ भाग व भटकते देख जीआरपी थाना प्रभारी बबिता कठेरिया ने समस्या की वजह पूछी तो यात्री ने बच्ची भूखी होने तथा दूध के लिए रोने की बात बताई। कंट्रोल रूम पर अपनी समस्या बताने पर उन्हें खंडवा में दूध की व्यवस्था का आश्वासन मिला। इस पर थाना प्रभारी द्वारा आरक्षक हरि ओम को दूध की व्यवस्था की लिए कहा। रेलवे स्टेशन पर दूध उपलब्ध ना होने पर बमुश्किल शहर से दूध मंगवा कर गरम करके बोतल में सोनू गोस्वामी को दिया गया। इस पर गोस्वामी द्वारा थाना प्रभारी कटोरिया, आरक्षक हरिओम, नंदिनी तवंर , रश्मि आदि का आभार व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here