पेट्रोल , डीजल, रसोई गैस, दाल खाद्य तेल सहित अन्य खाद्यान्न वस्तुओं में हुई बेहताशा वृद्धि के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
काली पुतली चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने किए गए इस धरना प्रदर्शन दौरान कांग्रेसी अपने हाथों में महंगाई के बैनर पोस्टर लिए नजर आए।
वहीं उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान कांग्रेसियों ने मोदी सरकार और शिवराज सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए बढ़ी हुई महंगाई को कम किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौपा। वहीं उन्होंने महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद कर बीजेपी सरकार को केंद्र व प्रदेश से उखाड़ फेंकने की बात कही।
कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करती है ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किरनापुर द्वारा वर्तमान समय में देश भर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि के विरोध में सांकेतिक प्रदर्शन का आयोजन स्थानीय बस स्टैंड स्थित पेट्रोल पंप में किया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी किनापुर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया जिस में उल्लेखित किया गया है कि वर्तमान समय में देशभर में पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं ।जिस कारण जीवन उपयोगी अन्य वस्तुओं की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हो रही है जो देश की आम जनता के लिए गंभीर एवं चिंतनीय है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय आव्हान एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर के जयस्तंभ चौक व पेट्रोल पंप पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में डीजल पेट्रोल और बढ़ती महंगाई के विरोध में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम कांग्रेस जनों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें कांग्रेसियों के द्वारा पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर देश और प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई जहां से रैली निकालकर जय स्तंभ के पास स्थित कांप्लेक्स में पहुंचे जहां पर धरना प्रदर्शन किया गया।