खैरलांजी थाना अंतर्गत ग्राम कचेखनी में बुधवार को विवाद में अपने पुत्र हर्षित भगत को मार खाते देख माँ कलाबाई भगत को शाक लग गया जिसकी उपचार के दौरान बालाघाट के निजी अस्पताल में गुरुवार को मौत हो गयी। जिसपर पुलिस ने कार्यवाही कर मामले को जांच में लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कचेखनी निवासी पवन भगत व हर्षित भगत के बीच बुधवार को पानी भरने को लेकर विवाद हुआ तो पवन भगत ने खैरलांजी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी।
जिसके बाद बुधवार की शाम को करीबन रात्रि 8 मृतिका का पुत्र हर्षित भगत घर के बाहर खड़ा था तो पड़ोसी पवन भगत आया और डंडे से मारने लगा उसी समय मृतिका कलाबाई भगत उम्र 50 वर्ष घर पर कुछ दूर खड़ी थी वह पुत्र के साथ हो रही मारपीट देख कर अपने बेटे के तरफ भागी तो अचानक सॉक लगने से जमीन पर गिर गई जिसका प्राथमिक इलाज ग्राम के डॉक्टर से कराकर उसके निजी अस्पताल बालाघाट में भर्ती कराया गया जहाँ गुरुवार को करीबन 4 बजे ईलाज के दौरान मौत हो गई।