डेटा खपत के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क बना JioFiber, कंपनी ने साल भर में जुटाए रिकॉर्ड 3.24 लाख करोड़ रुपये

0
  • भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 44वीं सालाना आम बैठक (AGM) संपन्न हुई। वचुर्अल तरीके से हुई इस एजीएम में RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये। कंपनी के शेयर धारकों को संबोधित करते हुए रिलायंस के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने गूगल क्लाउड और जियो के बीच नई 5G पार्टनरशिप का एलान किया। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस जियो डेटा खपत के मामले में दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क बन गया है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है। पिछले साल के मुकाबले यह 45 फीसदी अधिक है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने ऐलान किया कि कंपनी के बोर्ड में सऊदी अरामको के चेयरमैन यासिर अल-रुमायन (Yasir Al-Rumayyan) को शामिल कर लिया है। मुकेश अंबानी ने कहा, “यासिर अल-रुमायन रिलायंस के बोर्ड में शामिल हो गए हैं और इसी के साथ रिलायंस का अंतरराष्ट्रीयकरण शुरू हो गया है।” 2019 के सालाना आम बैठक में रिलायंस ने ऐलान किया था कि वह ऑयल-टू-केमिकल (O2C) बिजनेस में 20 फीसदी हिस्सेदारी सऊदी अरामको को बेचगी। इस डील में गुजरात के जामनगर की दो ऑयल रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल एसेट्स शामिल हैं।

कंपनी ने जुटाए रिकॉर्ड 3.24 लाख करोड़ रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने गुरुवार को कहा कि कंपनी की इकाइयों में हिस्सेदारी बिक्री, राइट्स इश्यू और परिसंपत्ति मौद्रिकरण के जरिए 3.24 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई गई है, जो एक रिकॉर्ड है। अंबानी ने कहा, ‘‘आरआईएल ने 44.4 अरब अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं, जो वैश्विक स्तर पर एक साल में किसी भी कंपनी द्वारा जुटाई गई अब तक की सबसे बड़ी पूंजीगत राशि है। यह वैश्विक निवेशकों द्वारा भारत की वृद्धि क्षमता में विश्वास को दर्शता है।’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here