सोनू सूद से मिलने के लिए एक और फैन 709 किमी. पैदल चला, एक्टर की अपील- ऐसा कर के अपनी जिंदगी खतरे में न डालें

0

कोविड19 महामारी के संकट में पीड़ितों की मदद कर सोनू सूद मसीहा बन चुके हैं। लोगों के बीच उनकी दीवानगी इस हद तक बढ़ गई है कि वे उनकी एक झलक पाने के लिए दूर-दूर से पैदल ही मुंबई पहुंच रहे हैं। हाल ही में रघु नाम का एक फैन सोनू से मिलने के लिए हैदराबाद से लगभग 709 किमी. की दूरी तय कर मुंबई पहुंचा। एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।

सोनू की अपील- अपनी जिंदगी खतरे में न डालें
सोनू ने रघु की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, “रघु हैदराबाद से चलकर मुंबई आया और रात 11 बजे घर पहुंचा। वह तीसरा इंसान है, जो पैदल चल कर आया। आप सबसे मिल रहे प्यार का आभार जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। लेकिन मेरी सभी से अपील है कि ऐसा करके अपनी जिंदगी खतरे में न डालें।”

फोटो में रघु ने सोनू सूद की तस्वीर वाला बैनर पकड़ा हुआ है, जिस पर अंग्रेजी में एक्टर का नाम लिखा है। फोटो पर कुछ शब्द स्थानीय भाषा में लिखे हैं, जिनका ट्रांसलेशन है, ‘सोनू सूद मेरा सफर, मेरी जीत। हैदराबाद से मुंबई पदयात्रा।’

18 दिन पहले वेंकटेश नाम का फैन पहुंचा था
करीब 18 दिन पहले सोनू सूद से मिलने वेंकटेश नाम का फैन हैदराबाद से पैदल चलकर मुंबई पहुंचा था। सोनू ने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, “वेंकटेश। मेरे द्वारा ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था कराए जाने के बावजूद यह लड़का मुझसे मिलने के लिए नंगे पांव हैदराबाद से चलकर मुंबई पहुंचा। वह वाकई प्रेरणास्रोत है और मैं उसका आभारी हूं।” सोनू ने इसके आगे अपने फैन्स से अपील करते हुए लिखा है, “हालांकि, मैं यह सब करने के लिए किसी को भी इस तरह की परेशानी उठाने का बढ़ावा नहीं दूंगा। लव यू ऑल।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here