Skoda Kushaq: कार निर्माता कंपनी स्कोडा अपने नए प्रोडक्शन के चलते प्रशंसकों का विषय बनी हुई है। अभी एक हफ्ते भी नहीं हुए Skoda Kushaq को लाॅन्च हुए और लोगों की लगातार बढ़ती मांग ने इसकी बिक्री में जबरदस्त रिकाॅर्ड कायम किए हैं। सप्ताहभर में Skoda Kushaq की 2,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इतने कम समय में इतनी ज्यादा बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि Skoda Kushaq में 1.0 TSIT AT एम्बिशन सबसे लोकप्रिय वेरिएंट साबित हो रहा है, जो 1.0 TSI ऑर्डर का लगभग 40 प्रतिशत है।
Skoda Kushaq को लेकर डीलर्स का मानना है कि कम समय में इस कार की ज्यादा मांग इसकी कम कीमत है। इस वेरिएंट की कीमत ग्राहकों को सबसे ज्यादा आकर्षित कर रही है। ‘कार्बन-स्टील’ रंग खरीदारों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस रंग के बाद लोग नारंगी और सफेद रंग को पसन्द कर रहे हैं। स्कोडा के हर वेरिएंट में ग्राहक उत्साह नजर आ रहा है जिसमें 1.5 TSI भी शामिल है। ऐसे में इसका टेस्ट ड्राइव अभी शुरू नहीं हुआ है। साथ ही Skoda Kushaq 1.5 TSI की डिलीवरी को अभी थोड़ा टाइम है। अधिकांश डीलर का मानना है कि लगभग टेस्ट ड्राइव के बाद इसकी मांग में उछाल देखने को मिल सकती है। लगभग 25 प्रतिशत ऑर्डर बड़े इंजन के लिए हैं। स्कोडा डीलर बुकिंग की पुष्टि होते ही ग्राहकों को एक सिस्टम जेनरेटेड भी दे रहे हैं, जिसकी डिलीवरी इस महीने के मध्य तक शुरू होने वाली है।
फिर जाकर होती है डिलीवरी: अपनी स्कोडा कार की बुकिंग को लेकर जब ग्राहक इसकी वेबसाइट पर जाकर अपने पावरट्रेन, संस्करण और रंग का चुनाव करता है, तो उस कॉन्फिगरेशन में अगली उपलब्ध यूनिट के लिए अनुमानित डिलीवरी तारीख सिस्टम पर दिखाई देती है, जिससे ग्राहक को पता चल जाता है कि उसे कब तक यह कार मिल जाएगी। आपको बता दें कि कार की डिलीवरी को लेकर डीलर्स को काफी कुछ देखना होता है जिसमें स्टॉक, बैकलाॅग, करेंट ऑर्डर, प्रोडक्शन प्लान शामिल होता है इन सब प्रोसेस में लगभग 12 हफ्तों का समय लग जाता है।
गाड़ी में ये हैं खास फीचर्स: इस गाड़ी के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 10 इंच का इफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एप्पल प्ले और एंड्राॅयड ऑटो के साथ आता है। गाड़ी में ऑटो डिमिंग आईआरपीएमएस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और माय स्कोडा कनेक्ट मिलता है। इसके अलावा मिररलिंक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एसी वेंट्स, एमआईडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, क्रूज कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और सेवन स्पीकर म्यूजिक सिस्टम मिलता है।
कितनी है इसकी कीमत
कम समय में अधिक बुकिंग का एक कारण कार की कीमत भी हो सकती है। कुशाक के एंट्री-लेवल 1.0 टीएसआई एक्टिव वेरिएंट की कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होती है। कुशाक 1.5 टीएसआई की कीमत स्टाइल वेरिएंट के लिए 16.19 लाख रुपये और टाॅप-स्पेक ऑटोमैटिक की कीमत 17.59 लाख रुपये है।