TCS को अप्रैल-जून के दौरान 9,010 करोड़ रुपए का प्रॉफिट, शेयरहोल्डर्स के लिए प्रति शेयर 7 रुपए का डिविडेंड का ऐलान

0

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS ने अपनी फाइनेंशियल ईयर 2021-22 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का मुनाफा अप्रैल-जून के दौरान घटा है। पिछली तिमाही के मुताबिक कंसोलिडेटेड मुनाफा 9,246 करोड़ रुपए से घटकर 9,010 करोड़ रुपए रह गया है।

कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई है कंपनी की आय 43,750 से बढ़कर 45,410 करोड़ रुपए हो गई है। इसके अलावा कामकाजी मुनाफे में भी कमी देखी गई है, कामकाजी मुनाफा 11,734 करोड़ से घटकर 11,588 करोड़ रुपए हो गया है। इसके अलावा कंपनी ने शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

कंपनी के मुताबिक कंपनी को पहली तिमाही में 810 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक TCS के कंसोलिडेटेड डॉलर आय 598.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर 615.4 करोड़ डॉलर हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here