ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम गोंगलई में एक वैवाहिक कार्यक्रम में रिशेप्शन के दौरान महज़ धक्का लगने से विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। थोड़ी सी बात पर युवक इतने अधिक आक्रोश पर आ गए कि उन्होंने चाकू मारकर दो युवकों को घायल कर दिया।
इलाज के लिए घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर रूप से घायल युवक संजय पिता बिसन लाल पिछोडे 35 वर्ष को मेडिकल कालेज रिफर कर दिया गया।
अन्य घायल युवक यश पिता गंगाप्रसाद लिल्हारे 21 वर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मंगलवार की रात हुई इस वारदात को ग्रामीण पुलिस ने गम्भीरता से लेते गए वारदात में शामिल तीन सगे भाई धर्मेंद्र उपवंशी 27 वर्ष और उसके दो छोटे भाई मचेन्द्र उपवंशी 24 वर्ष , जितेंद्र उपवंशी 23 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। वही एक नाबालिग की गिरफ्तारी होना शेष है।