इन कारों पर मिल रही बंपर छूट, यहां जानें Maruti-Hyundai समेत Premium Hatchback ऑफर के बारे में

0

कार लेने का सपना देख रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कार निर्माता कंपनी अपने प्रोडक्ट्स पर खास ऑफर दे रही है। अगर आप भी लंबे समय से कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब इसे पूरा करने का समय आ गया है। दरअसल जुलाई महीने में मरूति और हुंडई समेत प्रीमियम हैचबैक कारों पर भी भारी छूट मिल रही है। अगर आप एक प्रीमियम हैचबैक लेना चाहते हैं तो आपके पास होंडा से मारूति और डब्ल्यूआर-वी समेत कई ऑप्शन हैं। इतना ही नहीं अगर स्विफ्ट लेने पर विचार कर रहे हैं तों इस पर अधिकतम 54,000 रूपए तक की छूट मिल सकती है। इसके अलावा ऑल्टो और एस-प्रेसो पर, मारूति वैगन आर पर 33,000 रूपए तक की छूट मिल रही है। चलिए जानते हैं कि इस माह कार निर्माता कंपनी अपने माॅडल पर किस तरह का ऑफर दे रही है?

मारूति ऑल्टो पर मिल रहा बंपर ऑफर

naidunia

मारूति की ऑल्टो लेना अभी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस पर कंज्यूमर को 25,000 रूपए का ऑफर दिया जा रहा है इतना ही नहीं अगर एक्सचेंज करना है तो इस पर 15,000 रूपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। काॅपरोरेट डिस्काउंट की अगर बात करें तो यह 3000 रूपए तक उपलब्ध है इसका मतलब यह है कि आपको कुल 43,000 रूपए तक का बंपर लाभ मिल सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि यह लाभ सिर्फ आपको ऑल्टो के सभी पेट्रोल से संचालित वेरिएंट पर ही मिलेगा।

मारूति बलेनो पर मिल रही भारी छूट

naidunia

मारूति की शानदार बलेनो भी ऑफर मिलने से पीछे नहीं है, अगर आप बलेनो लेने का मन बना रहे हैं तो इस पर आपको 25,000 रूपये की छूट मिल रही है। वहीं अगर इसके एक्सचेंज बोनस की बात की जाए तो इस पर 10,000 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा इस ऑफर के तहत आपको काॅरपोरेट डिस्काउंट 5,000 रूपये भी मिलेगा। इसका मतलब है कि अगर आप मारूति की बलेनो लेते हैं तो इस पर आपको कुल 40,000 रूपए तक का बंपर ऑफर मिल सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि यह लाभ केवल बेस-स्पेक सिम्मा के लिए ही है।

मारूति की एस-प्रेसो भी ऑफर की इस दौड़ में शामिल

naidunia

मारूति के कई प्रोडक्ट्स पर छूट मिल रही है इन्ही मे से एक मारूति के एस-प्रेसो है, इस पर आपको कंज्यूमर ऑफर के तहत 25,000 रूपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके एक्सचेंज बोनस की अगर बात करें तो इस पर आपको 15,000 रूपए तक का बोनस मिलेगा। मारूति की इस कार पर 3,000 रूपए तक का काॅरपोरेट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसका मतलब यह है कि इस कार पर आपको कुल 43,000 रूपये तक का लाभ मिलेगा। अगर आप इस ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो इससे पहले ध्यान दें कि यह सिर्फ एस-प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट पर ही लागू है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here