नगर के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी स्थित साईं नगर में मूलभूत सुविधा का आभाव

0

शहर के वार्ड नंबर 13 बूढ़ी स्थित साईं नगर में निवासरत लोगों को सड़क नाली नहीं होने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर लोग पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई गई जिसके कारण लोगों के घरों के सामने पानी भरा रहता है। मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाने के कारण नगर पालिका प्रशासन पर लोगो का आक्रोश व्याप्त होने लगा है।

स्थानीयजनो ने बताया कि सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोगों को कीचड़ से आवागमन करना पड़ रहा है। इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए लोगों ने वार्ड के पार्षद से लेकर नगरपालिका कार्यालय तक दर्जनों बार शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सड़क नहीं होने से यहां के लोग पिछले कई वर्षों से कठिनाई का जीवन जी रहे हैं शासन प्रशासन द्वारा सड़क की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

अगर सड़क बनने में समय लग रहा है तो कम से कम भरन डलवा दिया जाना चाहिए ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी ना हो।

नगर पालिका के सीएमओ सतीश मटसेनिया ने बताया कि साईं नगर में यदि समस्या है तो उसे दिखवाते हैं समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here