लालबर्रा : नालियों की सफाई नही होने से बजबजा रही गंदगी

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर के वार्ड क्रमांक ३ हॉस्पिटल कॉलोनी में मौजूद नालियों की साफ-सफाई विगत कई वर्षाे से नही हो पाई है जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय वार्डवासियों की शिकायत मिलने पर २५ जुलाई को जब पद्मेश की टीम ने ग्राम पंचायत मानपुर के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक३ हॉस्पिटल कॉलोनी का जायजा लिया तो पाया कि वार्ड की नाली जाम पड़ी है जिसमें गंदगी बजबजा रही है जिसकी वजह से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। पद्मेश से चर्चा में स्थानीय वार्डवासियों ने बताया कि उनके  वार्ड में आने-जाने के लिये पक्की सीमेंटीकृत सडक़ के साथ ही पानी की निकासी लिये पक्की नाली भी मौजूद है लेकिन कई दिनों से नालियों की साफ-सफाई नहीं होने से नालियों में कचरा भरा पड़ा है जिसकी वजह से नालियां जाम पड़ी है और गंदे पानी की निकासी नहीं होने से गंदगी बजबजा रही है जिससे भारी दुर्गन्ध पैदा हो रही है, वार्डवासियों ने बताया कि नाली जाम होने से बारिश के पानी निकासी नही हो पाती है जिससे नाली का गंदा पानी उनके घरों के अंदर पहुंचता है जिससे वार्डवासियों को काफी समस्या हो रही है नालियों में गंदगी का आलम होने से कीट-मज्छरों क ा प्रकोप बढ़ा हुआ है, शाम होते ही मज्छर घरों में प्रवेश कर जाते है जिससे जीना मुहाल हो गया है जिसके लिये वार्डवासियों को तरह-तरह के उपाय करने पड़ते है, रात्रि में बगैर टिकिया या गुडनाईट मशीन के नींद हराम हो जाती है, मज्छरों व गंदगी के कारणसंक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। वार्डवासियों ने बताया कि नालियों में व्याप्त गंदगी व मौजूद समस्याओं के संबंध में पंच व सरपंच को कई बार अवगत करवाया जा चुका है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसकी वजह से वार्डवासियों को गंदगी भरे माहौल में रहने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने पंच, सरपंच व शासन-प्रशासन से मांग की है कि उनके  वार्ड में मौजूद नाली की अच्छी तरह से साफ-सफाई करवाई जाये ताकि वार्ड में स्वच्छ माहौल निर्मित हो सके। 
लंबे समय से नहीं हुई नालियों की सफाई – सुनील

वार्ड क्रमांक ३ हॉस्पिटल कॉलानी मानपुर निवासी सुनील दुबे ने बताया कि उनके वार्ड में मौजूद नाली की काफी लंबे समय से साफ-सफाई नहीं करवाई गई है जिसकी वजह से नाली जाम हो गई है एवं जब बारिश होती है तो पानी की निकासी नही हो पाती है जिससे नाली का गंदा पानी घरों में पहुंच जाता है श्री दुबे ने बताया कि जब से कोविड लॉकडाउन लगा है तब से इस वार्ड में नाली की सफ ाई की ओर किसी का कोई ध्यान ही नही है हमारी मांग है कि नालियों की तत्काल सफाई करवाई जाये ताकि वार्डवासियों को स्वच्छ माहौल मिल सके।
नाली जाम होने से सडक़ से बहता है पानी – जे.एल. माहुले

वार्ड क्रमांक ०३ मानपुर निवासी श्री जे.एल. माहुले ने बताया कि नालियां की सफाई विगत ३-४ वर्षाे से नही हो पाई जिससे नालियां जाम हो गई बारिश होते ही पानी सडक़ों में बहता है, घरों में घुसता है श्री माहुले ने बताया कि उनके द्वारा पंचायत में भी इस संबंध में शिकायत की गई थी जिस पर पंचायत के  कर्मचारी के द्वारा आकर जायजा भी लिया गया परंतु कोई कार्यवाही नही कि गई हमारी प्रशासन से मांग है कि कम-कम १ बार इस नाली की सफाई करा दी जाये जिससे हमें इस समस्या से निजात मिल सके।
जनप्रतिनिधि नही दे रहे ध्यान – अनिता

हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी श्रीमती अनिता तिवारी ने बताया कि नाली जाम होने की वजह से पूरी गंदगी जमा हो जाती है, गंदगी की वजह से कीट-मज्छरों का प्रकोप बढ़ा हुआ है, जाली नहीं लगी होने से मज्छर घर में प्रवेश कर जाते है, कई दिनों से नालियों में गंदगी बजबजा रही है लेकिन यहां केजनप्रतिनिधियो के द्वारा सफाई की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जनप्रतिनिधि सिर्फ के चुनाव के समय ही हाल चाल व समस्या पुछते है चुनाव होने के बाद कोई नही आता है  हमारी मांग है कि नालियों की जल्द से जल्द सफाई करवाई जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here