वारासिवनी थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में प्रारंभ की गई।
जिसमें आगामी त्यौहार मोहर्रम रक्षाबंधन भूजली को लेकर चर्चा की गई जिसमे थाना प्रभारी के द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन के साथ पर्व मनाने के निर्देश दिए गए।
जिसके बाद उपस्थित मुस्लिम समाज के द्वारा मोहर्रम पर्व पर आयोजित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि जुलूस या जलसे का आयोजन नहीं है केवल ख्वाजा गरीब नवाज मस्जिद और पंजा बाड़ा में लंगर कार्यक्रम रखा गया है।
शुक्रवार को जुम्मा और मोहर्रम एक ही दिन है तो मस्जिद में नमाज पढ़ी जाएगी जहाँ भीड़ होगी जिस पर थाना प्रभारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि मस्जिद में 5 या 7 लोग नमाज़ पढ़े बाकी सभी समाज के लोग अपने अपने घरों में नमाज अदा करें।
वहीं उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों के साथ रक्षाबंधन और भूजली के बारे में चर्चा कर पर्व के लिए निर्देशित किया गया।










































