तेल की कढ़ाई में पत्ते डालने की बात पर की मारपीट

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम धपेरा में तेल की कढ़ाई में पत्ते डालने की बात पर मारपीट किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी धपेरा निवासी २८ वर्षीय जितेंद्र पिता अमृतलाल नगपुरे की घर के आंगन में चाय नाश्ता की दुकान है, २१ अगस्त को शाम ६ बजे वह और उसकी पत्नी वर्षा नगपुरे दुकान में थे, ग्राहक बैठे थे एवं वह भजिया बना रहा था तभी गांव का बद्रीप्रसाद लिल्हारे उसकी दुकान पर आया और तेल की कढ़ाई में पत्ते डाल दिया जिसे उसने बोला कि तेल में पत्ते क्यों डाला, किस चीज के पत्ते है, तेल खराब कर दिया तो बद्रीप्रसाद वाद विवाद करने लगा जिसे घर जाने के लिये बोलने पर वह रोड में खड़े होकर अश्लील गंदी गालियां देने लगा जो सुनने में बुरी लग रही थी जिस पर उसने बद्रीप्रसाद को गाली देने से मना किया तो उसने लकड़ी उठाकर मारपीट किया, बद्रीप्रसाद लिल्हारे ने कढ़ाई में रखा तेल गिरा दिया और बोला कि आज तो बच गया, जान से खत्म कर दूंगा की धमकी दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी धपेरा निवासी बद्रीप्रसाद लिल्हारे के खिलाफ भादंवि की धारा २९४, ३२३ व ५०६ के तहत अपराध पंजीबध्द किया है, इस मामले की कायमी प्रधान आरक्षक लेखराम उइके के द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here