देअवीवी के एमए, बीकाम और एलएलबी-बीबीए एलएलबी आनर्स का परिणाम घोषित

0

ओपन बुक पद्धति और असाइनमेंट के आधार पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (देअवीवी) ने विभिन्न कोर्स की परीक्षा करवाई है। जून से अगस्त के बीच में आयोजित परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया जा रहा है। तीन दिन में विश्वविद्यालय ने डेढ़ दर्जन से ज्यादा रिजल्ट निकाले है, जिसमें एमए, बीकाम, एलएलबी, बीबीएएलएलबी सहित अन्य कोर्स शामिल है। उधर अधिकारियों के मुताबिक इन दिनों बीस से ज्यादा पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं की कापियों का मूल्यांकन चल रहा है। सप्ताहभर में रिजल्ट जारी किए जाएंगे।

संक्रमण की वजह से परीक्षा-रिजल्ट की व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ गई है। बीते तीन महीनों में ओपन बुक पद्धति और असाइनमेंट के आधार पर करीब 300 से ज्यादा परीक्षाएं हुई है। बीकाम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीसीए, एमए, एमकाम, एमएससी सहित लॉ कोर्स की परीक्षाओं में ढ़ाई लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हुए है। 31 जुलाई-10 अगस्त के बीच विश्वविद्यालय ने यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर के 105 से ज्यादा रिजल्ट घोषित कर दिए है।

सूत्रों के मुताबिक यूजी फर्स्ट-सेकंड ईयर की कापियां मिक्स होने से विश्वविद्यालय ने मुसीबतें बढ़ गई है। विद्यार्थी परेशान होने लगे हैं। अधिकारियों के मुताबिक ये रिजल्ट 20 सितंबर बाद जारी होंगे। वैसे एक से तीन सितंबर के बीच ड्राइंग-पेटिंग, उर्दू-डांस के एमए सेकंड सेमेस्टर, एलएलबी सेकंड ईयर, बीकाम एलएलबी तीसरे-पांचवे, एलएलबी (आनर्स) पहले व तीसरे, बीबीएएलएलबी पहले, तीसरे, पांचवे, सातवें और नौवें, बीकाम, एमए चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित हुए है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी ने बताया कि कापियों की मूल्यांकन कार्य तेज कर दिया है। रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here