जानिए कौन हैं विद्युत जामवाल की मंगेतर नंदिता मेहतानी, विराट कोहली की हैं डिजाइनर

0

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल ने फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी से सगाई कर ली है। विद्युत ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की घोषणा की है। विद्युत ने बताया कि उन्होंने नंदिता से एक सितंबर 2021 को कमांडो स्टाइल में सगाई की थी। 

विद्युत जामवाल ने सोशल मीडिया पर दो फोटोज शेयर की है। पहली फोटो में दोनों कमांडो ट्रेनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में कपल ताजमहल को देख रहा है। विद्युत ने सोशल मीडिया पर फोटो के  साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैंने सगाई कमांडो अंदाज में की। 1/09/2021’ सोशल मीडिया पर इस कपल को बधाइयां मिल रही है। 

Vidyut Jammwal, Nandita Mehtani

संजय कपूर की हैं एक्स वाइफ
नंदिता मेहतानी करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की पहली वाइफ हैं। नंदिता और करिश्मा कपूर के काफी अच्छे रिश्ते हैं। एक वक्त नंदिता और रणबीर कपूर के लिंक अप की खबरें भी आई थी। नंदिता मेहतानी पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं। नंदिता डीनो मोरिया के साथ मिलकर प्लेग्राउंड नाम की कंपनी भी चलाती हैं। नंदिता पिछले कई साल से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की  डिजाइनर और स्टाइलिस्ट रही हैं।

Nandita Mahtani - Wikipedia

जनवरी में आई डेटिंग की खबरें 
विद्युत और नंदिता मेहतानी की डेटिंग की खबरें इस साल जनवरी में आई थी। विद्युत जामवाल ने नंदिता के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जीत लिया’

Image

विद्युत जामवाल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी फिल्म खुदा हाफिज के सीक्वल खुद हाफिज चैप्टर 2: अग्निपरीक्षा में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा वह विपुल अमृतलाल की फिल्म सनक में भी काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here