त्‍योहारों को लेकर सरकार ने चेताया, कहा-भीड़ से बचें और मास्‍क ना उतारें

0

कोरोना के संभावित हालातों पर सरकार की नज़र है। आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आ रहे हैं, हम सभी से भीड़ से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और फेस मास्क का उपयोग करने की अपील करते हैं। COVID19 उचित व्यवहार को बनाए रखते हुए त्योहार मनाएं। केरल में सबसे अधिक सक्रिय मामले हैं – 1,44,000 जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 52% है। महाराष्ट्र में 40,000 सक्रिय मामले हैं, तमिलनाडु में 17,000, मिजोरम में 16,800, कर्नाटक में 12,000 और आंध्र प्रदेश में 11,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि, आगामी त्योहारों के मौसम में गैर-जरूरी यात्रा से बचना और उत्सव मनाना समझदारी होगी। ICMR के DG डॉ. बलराम भार्गव बोले कि डेंगू का टीका एक महत्वपूर्ण एजेंडा है। कुछ डेंगू स्ट्रेन हैं जिन्हें भारत में कुछ कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है। इनमें से कई कंपनियों ने विदेश में अपना पहला चरण परीक्षण किया है। हम और कठोर परीक्षण करने की योजना बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here